Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास दो बाइक के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उदयपुर रोड पर एक्सिडेट
सदर थाना एएसआई शंकरलाल ने बताया की अरुणसिंह गरासिया निवासी देवल फला कंडूला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. अरुण सिंह ने बताया की उसके 3 बेटे है. दूसरे नंबर का बेटा संजय गरासिया डूंगरपुर आया था. वह बाइक लेकर अपने घर जा रहा था. उदयपुर रोड पर रेलवे स्टेशन के सामने जाते ही सामने की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी.


थाना पुलिस मौके पर पहुंची
 हादसे में संजय के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आ. जिस पर उसे 108 एंबुलेंस से डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए.डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक संजय के एक पत्नी समेत 2 बेटियां है. एक बेटी 5 महीने की है. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.


बाइक का जोरदार टक्कर
 आपको बता दें कि डूंगरपुर जिले के  सदर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास दो बाइक का जोरदार टक्कर हो गया . जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई. जिससे पुरे परिवार में मातम छा गया. टक्कर होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जम गई. जिसके बाद लोगों ने  108 एंबुलेंस से डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल  पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद वहां पुलिस पहुंच गई. 


यह भी पढ़ें:मकराना में अंजुमन के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 70 जोड़ों बने हमराह,विधायक जाकिर हुसैन ने किया शिरकत