Dungarpur: बीती रात मकान में लगी आग,लाखों का सामान जलकर खाक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1969251

Dungarpur: बीती रात मकान में लगी आग,लाखों का सामान जलकर खाक

Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के घुघरा गांव मे बीती रात शॉर्ट सर्किट के चलते एक मकान मे आग लग गई. आग में लाखों का सामान जलकर खाक.

मकान में लगी आग

Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के घुघरा गांव मे बीती रात शॉर्ट सर्किट के चलते एक मकान मे आग लग गई. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग को बुझाया लेकिन तब तक घर में रखी टेंट हाउस की सामग्री और घर में कैश और जेवर समेत लाखो रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया.

घर में कोई नही तब लगी आग
मामले के अनुसार घुघरा गांव निवासी नटवर दास पिता शोभाराम वैष्णव टेंट हाउस का काम करता है और टेंट की सामग्री घर के एक हिस्से में ही रखता था. बीती रात नटवर दास पत्नी और दोनो बच्चो सहित अपने नए निर्माणाधीन मकान पर गया था वही घर पर कोई नही था. रात 9 बजे घर से धुआं उठता देख लोगो ने इसकी सूचना नटवरदास को दी.नटवरदास मौके पर पहुंचा और घर का दरवाजा खोला तो अंदर आग की लपटे उठ रही थी.

लाखों का सामान जलकर राख 
 ग्रामीणों ने तुरंत अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए वही सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक घर में रखा करीब 3 लाख का टेंट का सामान, 5 तोला सोना और आधा किलो चांदी के जेवर, 55 हजार कैश सहित फ्रिज, टीवी, कपड़े, बिस्तर और अनाज जलकर राख हो गए. पीड़ित नटवर दास ने बताया कि आग से उसे करीब 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

आग लगने का वजह का पता नहीं 
नटवर दास कहना है की वह अपने परिवार के साथ अपने नए मकान पर सोने गया था लेकिन रात में गांव के कुछ लोग ने उसे फोन कर जानकारी दी की उसके घर में आग लग गया है. वह अपने पुराने घर आके देखा तो उसके घर में आग लगी हुई है और उसका सामान जल रहा है. आग लगने का वजह अभी पता नहीं चल पाया है. 

इसे भी पढ़ें: बसपा प्रत्याशी ने मनोज घुमरिया ने किया जनसंपर्क, नेताओं पर साधा निशाना

Trending news