Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के घुघरा गांव मे बीती रात शॉर्ट सर्किट के चलते एक मकान मे आग लग गई. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग को बुझाया लेकिन तब तक घर में रखी टेंट हाउस की सामग्री और घर में कैश और जेवर समेत लाखो रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में कोई नही तब लगी आग
मामले के अनुसार घुघरा गांव निवासी नटवर दास पिता शोभाराम वैष्णव टेंट हाउस का काम करता है और टेंट की सामग्री घर के एक हिस्से में ही रखता था. बीती रात नटवर दास पत्नी और दोनो बच्चो सहित अपने नए निर्माणाधीन मकान पर गया था वही घर पर कोई नही था. रात 9 बजे घर से धुआं उठता देख लोगो ने इसकी सूचना नटवरदास को दी.नटवरदास मौके पर पहुंचा और घर का दरवाजा खोला तो अंदर आग की लपटे उठ रही थी.


लाखों का सामान जलकर राख 
 ग्रामीणों ने तुरंत अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए वही सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक घर में रखा करीब 3 लाख का टेंट का सामान, 5 तोला सोना और आधा किलो चांदी के जेवर, 55 हजार कैश सहित फ्रिज, टीवी, कपड़े, बिस्तर और अनाज जलकर राख हो गए. पीड़ित नटवर दास ने बताया कि आग से उसे करीब 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.


आग लगने का वजह का पता नहीं 
नटवर दास कहना है की वह अपने परिवार के साथ अपने नए मकान पर सोने गया था लेकिन रात में गांव के कुछ लोग ने उसे फोन कर जानकारी दी की उसके घर में आग लग गया है. वह अपने पुराने घर आके देखा तो उसके घर में आग लगी हुई है और उसका सामान जल रहा है. आग लगने का वजह अभी पता नहीं चल पाया है. 


इसे भी पढ़ें: बसपा प्रत्याशी ने मनोज घुमरिया ने किया जनसंपर्क, नेताओं पर साधा निशाना