डूंगरपुर की बदलने वाली है तस्वीर, मानसून में इतने पौधे लगाएगा वन विभाग

Dungarpur: मानसून में पौधरोपण की तैयारियों में वन विभाग अभी से जुट गया है. डूंगरपुर को हरा भरा करने के लिए 13 लाख से अधिक पौधे  तैयार किये जा रहे हैं.
 

डूंगरपुर की बदलने वाली है तस्वीर, मानसून में इतने पौधे लगाएगा वन विभाग

Dungarpur: डूंगरपुर जिले के वन विभाग ने मानसून में पौधरोपण की तैयारिया शुरू कर दी है. डूंगरपुर जिले को और हरा भरा बनाने को लेकर वन विभाग की ओर से 16 नर्सरियों में 13 लाख से अधिक पौधे तैयार किए जा रहे हैं, जिसके तहत 10 लाख पौधे सरकारी विभागों को वितरण करने के साथ आम जन को वितरण किया जायेंगे. वहीं 3 लाख 70 हजार पौधे वन विभाग वन क्षेत्र में लगाएगा.

डूंगरपुर जिले के डीएफओ रंगा स्वामी ने बताया कि मानसून में वन क्षेत्रों के साथ जिले के अन्य क्षेत्रो में पौधरोपण कर हरे-भरे क्षेत्र को विकसित किया जाएगा. योजना के तहत डूंगरपुर जिले में 13 लाख 70 हजार पौधो के रोपण का लक्ष्य है. इसमें डूंगरपुर, आसपुर, बिछीवाड़ा, चिखली, दोवड़ा, गलियाकोट, झौथरी, साबला, सागवाड़ा व सीमलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 2 लाख से पौधे लगाने का लक्ष्य है.

इसके अलावा नगर परिषद् व सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में 40 हजार पौधे लगाने के साथ अन्य सरकारी विभागों की ओर से 2 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है. सभी विभागों ने अपनी-अपनी डिमांड वन विभाग को भेज दी है. डीएफओ रंगा स्वामी ने बताया कि 5 लाख के करीब पौधे सरकारी विभागों को वितरण के साथ 5 लाख पौधे आमजन को वितरण के लिए तैयार किये जा रहे है. इसके साथ ही वन विभाग भी अपने वन क्षेत्र में 3 लाख 70 हजार पौधे लगाएगा.

वन विभाग के डीएफओ रंगा स्वामी ने बताया कि, विभाग की ओर से 16 नर्सरी में अलग-अलग तरह के पौधे तैयार करवाए जा रहे है. इसमें सागवान, अर्जून, अशोक, आम, कचनार, खैर, गुलमोर, चंदन, जलकरंज, जामुन, नीम, पपीता, पारस पीपल, आमलताश, अमरुद, अनार, ईमली, खिरनी, पीपल, बहेड़ी, बरगद, सेमल, हवन, बिलपत्र, बांस, बैर, महुआ, मीठा नीम, शीशम, सेहजन सहित कई छायेदार व फलदाय पौधे तैयार करवाए जा रहे है. उन्होंने बताया की वन विभाग फलदार पौधे ज्यादा तैयार करवा रहा है जिससे आमजन को और अधिक लाभ मिले.

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

बहराल प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि राजस्थान प्रदेश आने वाले समय हरियाली से परिपूर्ण हो और उसी मंशा के तहत डूंगरपुर जिले को हराभरा करने ओर वन उपज को बढाने के लिए वन विभाग ने अपनी तैयारिया शुरू कर दी है. वही इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा एक लाख 70 हजार पौधे अधिक लगाये जायेंगे, जिससे की डूंगरपुर जिला हरा-भरा बन सके.

Trending news