Trending Photos
डूंगरपुर: जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में डूंगरपुर शहर के अस्पताल चौराहा से बाइक सवार दो युवको से अवैध कैश व सोना जब्त किया है.पुलिस की स्पेशल टीम ने दोनों युवको को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द किया है.वही उनके कब्जे से साढ़े चार लाख रुपए कैश व 6 लाख रूपये का 113 ग्राम सोना बरामद किया है.
स्पेशल टीम के प्रभारी व पुलिस उपाधीक्षक मनोज सामरिया ने बताया की डूंगरपुर जिले के जिला पुलिस अधीक्षक राशी डोगरा के निर्देश पर अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस की स्पेशल टीम को मुखबिर के जरिये शहर के अस्पताल चौराहे के पास दो संदिग्ध युवकों के पास एक बैग में कैश व सोना होने की सूचना मिली थी.
पुलिस की स्पेशल टीम ने जब उनके बैग की तलाशी ली तो उसके कैश व सोना भरा हुआ था.जब पुलिस ने उक्त राशि व सोने के सम्बन्ध में पूछताछ की तो दोनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने बाइक व कैश और सोने से भरे बेग को जब्त करते हुए साबला निवासी राजेश और नयागांव खेरवाड़ा निवासी मनीष को हिरासत में लिया. वहीं इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम कोतवाली थाने पहुंची और दोनों युवको व कैश व सोने से भरे बैग को कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द किया. कोतवाली पुलिस ने बैग से 4 लाख 50 हजार 475 रुपए कैश बरामद करने के साथ 6 लाख रूपये का 113 ग्राम सोना भी बरामद किया.इधर पुलिस दोनों युवको से पूछताछ कर रही है.
Reporter- Akhilesh Sharma
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें