आसपुरः डूंगरपुर जिले की दोवड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उपरगांव से 191 गरीब परिवारों की महिलाए शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने डूंगरपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने कलेक्टर को अवगत कराया कि उपरगांव ग्राम पंचायत के फला भागेला और उन्दरडा से प्रधानमंत्री आवास की अपील सूची में 225 परिवारों के नाम दर्ज थे. लेकिन बीपीएल सूची में शामिल नहीं होने के कारण 225 में से 191 परिवारों का नाम आवास की सूची से हटा दिया गया. इस मौके पर महिलाओ ने बताया कि आवास की सूची से काटे गए नाम वाले सभी परिवार आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं, वहीं सभी परिवारों के मकान कच्चे और कवेलूपॉश मकान है.


इनमें से कुछ परिवारों के मकान 2019 की बारिश में ढह गए वहीं ज्यादातर मकान जर्जर स्थिति में है. लेकिन मज़बूरी के कारण लोगो को इन जर्जर मकानों में रहना पड़ रहा है, महिलाओं ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि इन परिवारों को बीपीएल सूची में जोड़ते हुए प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए.


रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा


ये भी पढ़ें- लंपी बीमारी से तड़प रही गौमाता का रुदन राजस्थान सरकार के पतन का कारण बनेगा: BJP


मैंने सहमति से बनाए संबंध फिर भी किया रेप का केस, इसलिए दे रहा हूं जान, लिखकर फंदे से लटका युवक


पने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें