चाडोली में गणपति मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन, जूमें श्रद्धालु
Advertisement

चाडोली में गणपति मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन, जूमें श्रद्धालु

डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के चाडोली गाव में गणपति मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया.  

चाडोली में गणपति मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन, जूमें श्रद्धालु

Chorasi: डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के चाडोली गाव में गणपति मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया. तीन दिनों तक मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए . वही आज पूर्णाहुति के साथ ही महोत्सव का सम्पन्न हुआ . इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए .

यह भी पढ़ेः अशोक चांदना के ट्वीट बम पर खाचरियावास का बयान, 'राजनीति किसी की मोहताज नहीं'

डूंगरपुर जिले के चाडोली गांव में तीन दिवसीय गणपति मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ. तीन दिनों तक आयोजित हुए, इस महोत्सव में कलश यात्रा सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान मंदिर परिसर में हुए . 

महोत्सव के पहले दिन हेमाद्री पूजन, देवता स्थापना अन्य धार्मिक कार्यक्रम हुए.  दूसरे दिन गणपति,रिद्धि, सिद्धि सहित मूर्तियों को बग्गी रथ में विराजित कर गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली. जिसके बाद विशाल कलश यात्रा निकाली गई.   शुक्रवार को   प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन श्रीफल होम कर पूर्णाहुति दी गई .जिसके बाद महा आरती एवं महा प्रसादी का  वितरण  हुआ. 

यह भी पढ़ेः गहलोत सरकार का खास तोहफा, बीपीएल श्रेणी में शामिल होंगे विशेष योग्य जन

महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को आचार्य जयदेश दीक्षित, विमलेश पंड्या के सानिध्य में यजमानों ने अभिजीत मुहूर्त में भगवान की मूर्तियों को स्थापित किया गया.  प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शिखर प्रतिष्ठा हरिहर पाटीदार, मुख्य गणपति स्थापना बाल गोविंद पाटीदार, मुख्य कुंड जगदीश पाटीदार, वास्तु कुंड राजेश पाटीदार, अन्य चार कुंड नाथू लाल पाटीदार , रमन लाल पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, रमेश पाटीदार , रिद्धि स्थापना गोवर्धन पाटीदार, सिद्धि स्थापना कचरू लाल पाटीदार, ध्वज स्थापना उपसरपंच राजेश पाटीदार, घट स्थापना रमण लाल पाटीदार, मुख्य घट मोहन लाल पाटीदार, मुख्य आरती महेंद्र पाटीदार ने भागेदारी निभाई. 

Reporter: Akhilesh Sharma

Trending news