Sagwara, Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने बीती रात सागवाड़ा थाना क्षेत्र में गलियाकोट रोड़ पर स्थित होटल गोरबंध पर छापेमार कार्रवाई की है. होटल पर ग्राहकों को बैठाकर शराब परोसी और पिलाई जा रही थी. पुलिस के पहुंचते ही शराबियों में हड़कंप मच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएसटी ने मौके से करीब 25 हजार की अवैध शराब पकड़ी है, वहीं होटल संचालक को हिरासत में लेकर सागवाड़ा थाना पुलिस को सौंपा है और सागवाड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डूंगरपुर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी की ओर से जिले में अवैध शराब के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सागवाड़ा में बिना किसी लाइसेंस के होटल पर ग्राहकों को बैठाकर शराब परोसने की शिकायत मिली थी. 


इस पर पुलिस की स्पेशल टीम (डीएसटी) सागवाड़ा में गलियाकोट रोड पर स्थित होटल गोरबंध पर पहुंची. इस दौरान डीएसटी ने होटल पर छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस को देखते ही होटल पर बैठकर शराब पीने वालों में हड़कंप मच गया और भागने लगे. डीएसटी ने होटल गोरबंध की तलाशी में करीब 25 हजार रुपये की अवैध शराब को जब्त किया है, जबकि होटल में बार या फिर शराब बेचने को लेकर कोई लाइसेंस तक नहीं है. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने पर वसुंधरा राजे ने दी '0' मार्किंग, कहा- झगड़ों से फुर्सत नहीं


पुलिस की स्पेशल टीम ने होटल संचालक अर्जुन सिंह को हिरासत में लिया है. सागवाड़ा कस्बे में होटल पर पारोसी जा रही शराब को लेकर डीएसटी ने डूंगरपुर शहर से जाकर कार्रवाई को अंजाम दिया, लेकिन इसकी भनक लोकल सागवाड़ा पुलिस को नहीं लगी. हालांकि डीएसटी ने पकड़ी गई शराब और आरोपी संचालक अर्जुन सिंह को सागवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है. सागवाड़ा थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
 
Reporter: Akhilesh Sharma


खबरें और भी हैं...


अशुभ होता है किचन के नल से पानी का टपकना, घरवालों पर टूट पड़ती हैं ये मुसीबतें!


प्रतापगढ़ में नशे में टल्ली कार चालक ने मचाई दहशत, रौंद डाले सड़क किनारे चल रहे कई राहगीर


Horoscope 17 December: अपनों से सतर्क रहें मिथुन, सिंह और मीन राशि के लोग, मकर करेंगे रोमांस, जानें राशिफल