Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने गधे चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के कपासन से सभी 9 गधे बरामद कर लिए हैं. वहीं पुलिस चोरी के आरोप में फरार 2 आरोपियों की तलाश कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि पीड़ित मालाराम ने 18 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि वह और उसका भाई सेवराराम रेबारी दोनों 8 महीने से भेड़ चरा रहे हैं. उनके साथ सामान उठाने के लिए गधे भी साथ रहते हैं.



पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया वह औ उसका भाई सागवाड़ा के गोवाड़ी गांव में जोधपुरा के पास डेरा डालकर भेड़े चराते हैं. 17 नवम्बर को भेड़ों के साथ ही गधे भी चरने के लिए गए थे, लेकिन गधे दूर निकल गए. शाम तक गधे नहीं मिले तो वह उन्हें ढूंढने निकले.



इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बताया कि भीमदडी गांव के पास कुछ लोग पिकअप में गधे भरकर ले जा रहे थे. जिस पर पुलिस ने गधे चोरी का केस दर्ज किया और गधों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान मांविता गांव के मणिलाल ने गधे पिकअप में भरते हुए देखने की बात बताई. उसने एक Video भी पुलिस को दिया.



पुलिस ने Video में दिखाई दे रही पिकअप की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पिकअप चालक को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने गधे भरकर सलूंबर के पास छोड़ना बताया. पुलिस छानबीन करते हुए सलूंबर पहुंची और फिर चित्तौड़गढ़ के कपासन पहुंची.



जहां कालबेलिया परिवार के लोग गधे रखते हैं. पुलिस ने मामले में राजू पुत्र हीरालाल कालबेलिया को गिरफ्तार किया. आरोपी ने गधे चोरी की वारदात कबूल कर ली. उनके कब्जे से 9 गधे बरामद कर लिए गए हैं. वहीं मामले में फरार 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.