अजय ओझा, बांसवाड़ा: जिले में बोहरा समाज (Bohra Society) का ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. बोहरा समाज (Bohra Society) की ओर से बांसवाड़ा शहर में विशाल जुलूस निकाला गया. शहर के नई आबादी से निकला जुलूस पाला रोड, पिपली चौक, गांधी मूर्ति, जवाहर पुल, कलेक्ट्री चौराहे से होते हुए नई आबादी में फिर से यह जुलूस पहुंचा.
इस जुलूस में समाज के सभी पदाधिकारी और बोहरा समाज (Bohra Society) के सभी बच्चे और युवा मौजूद रहे. बोहरा समाज (Bohra Society) की ओर से निकाला गया यह जुलूस पूरी तरह से शांतिपूर्वक करीके से निकाला गया. वहीं बच्चों ने बैंड वादन से भी लोगों को आकर्षित किया.
इससे पूर्व नई आबादी में स्थित मस्जिद में बोहरा समुदाय (Bohra Society) के आमिल साहब ने मजलिस का आयोजन भी रखा. इस दौरान समाज के सभी लोग मौजूद रहे. सैकड़ों की संख्या में जब ये जुलूस सड़कों से गुजरा, हर किसी की नजरें उधर टिक गईं.