सोशल मीडिया में वायरल हुआ ची-ची गोविंदा का हमशक्ल, लोग बोले- आइला, एकदम ओरिजनल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2049830

सोशल मीडिया में वायरल हुआ ची-ची गोविंदा का हमशक्ल, लोग बोले- आइला, एकदम ओरिजनल

Govida Duplicate Video Viral: वीडियो में यह शख्स गोविंदा के गाने जिस देश में गंगा रहता है पर डांस कर रहा है. उसके इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं. शुरू से लेकर अंत तक ओरिजिनल गोविंदा कई लोगों को तो अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

सोशल मीडिया में वायरल हुआ ची-ची गोविंदा का हमशक्ल, लोग बोले- आइला, एकदम ओरिजनल

Govida Duplicate Video Viral: अक्सर अपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि इस धरती पर एक इंसान की शक्ल के सात लोग होते हैं. भले ही वह आसपास नहीं होते हैं लेकिन पूरी दुनिया में एक इंसान की शक्ल के लगभग सात लोग होते हैं. वहीं, आपने कई बार आसपास भी लोगों के हमशक्ल देखे होंगे. कुछ लोग तो जुड़वा पैदा होते हैं ऐसे लोग एक ही परिवार के होते हैं लेकिन आप उन लोगों के बारे में क्या कहेंगे, जिनका हमशक्ल कहीं दूर से निकल आता है. 

सोशल मीडिया पर तमाम फिल्मी सितारों के हमशक्ल अक्सर ही वायरल होते रहते हैं. इनमें ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत, अभिषेक बच्चन समेत कई फिल्में सितारे शामिल हैं. आज हम आप सबको आपके चेहरे सुपरस्टार गोविंदा का हमशक्ल दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें पूरी तरह से धोखा खाने वाली हैं. यह शख्स देखने में बिल्कुल ही चीची यानी कि गोविंदा की तरह लगता है और सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि उसकी हर अदा गोविंदा की तरह है. 

यह भी पढ़ें- कमाल की डांसर हैं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर, माधुरी दीक्षित के गाने पर जहर डांस वायरल

जी हां, इस शख्स का इंस्टाग्राम अकाउंट पर नाम जूनियर गोविंदा है. वहीं, उसके हर एक एक्सप्रेशन में मानो चीची बसते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आज हम आपको जो नजारा दिखाएंगे, उसे देखने के बाद आप खुद कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह ओरिजिनल गोविंदा है या फिर उनका हमशक्ल. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स स्टेज पर डांस कर रहा होता है, जो की देखने में गोविंदा की तरह लग रहा है. 

 
 
 
 

A post shared by Jr. Govinda (@jr.govinda9)

इस शख्स को इंस्टाग्राम पर लोग जूनियर गोविंदा के नाम से जानते हैं. इस 141,000 लोग फॉलो करते हैं. वीडियो में यह शख्स गोविंदा के गाने जिस देश में गंगा रहता है पर डांस कर रहा है. उसके इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं. शुरू से लेकर अंत तक ओरिजिनल गोविंदा कई लोगों को तो अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

यह भी पढे़ं- Video: सीमा हैदर को सचिन मीणा ने किया तंग तो पाकिस्तानी भाभी ने ऐसे की सासु मां से शिकायत

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानियों को कांच की तरह चुभ रहा सीमा हैदर का यह Video, हिंदुस्तानी बोले- वाह भाभी वाह

यह भी पढ़ें- Video: 'गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई' गाने पर पाकिस्तानी सीमा हैदर का डांस वायरल, नजरें नहीं हटेंगी

यह भी पढ़ें- Video: सीमा हैदर का बड़ा बयान, 'कोई समझता क्यों नहीं? जब प्यार में देश पार कर सकती हूं तो...'

Trending news