Video: बिल्ली ने कानों से ब्रेक डांस कर हिला दिया इंटरनेट, लोगों को आई ऋतिक रौशन की याद
topStories1rajasthan1613564

Video: बिल्ली ने कानों से ब्रेक डांस कर हिला दिया इंटरनेट, लोगों को आई ऋतिक रौशन की याद

Cat Viral Video: आपने इंसानों को अलग-अलग तरीके के डांस करते देखे होंगे. उन्हें इंजॉय भी खूब किया होगा लेकिन आज के वायरल वीडियो में जंगली बिल्ली का कानों वाला ब्रेक डांस देखेंगे तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. 

Video: बिल्ली ने कानों से ब्रेक डांस कर हिला दिया इंटरनेट, लोगों को आई ऋतिक रौशन की याद

Cat Viral Video: यह दुनिया बहुत अजीबोगरीब चीजों से भरी पड़ी है. इसके सबूत और हैरतअंगेज अजीबोगरीब नजारे सोशल मीडिया में आए लोगों को देखने को मिल ही जाते हैं, जिन्हें देखकर हर इंसान चौक जाता है. यह दुनिया कितनी अतरंगी है, इसके बारे में तो आप सभी जानते ही हैं.

कुछ वीडियोज-फोटोज को देखकर तो यकीन ही नहीं होता है कि यह सच भी है. एक ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक जंगली बिल्ली का है. जंगली बिल्ली का नाम कैराकल है. आप सोच रहे होंगे कि बिल्ली में ऐसी क्या खास बात है तो हम आपको बता दें इसके वायरल होने की वजह है इसका कान ब्रेक डांस.

यह भी पढ़ें- स्टेज पर डांस करते हुए सपना चौधरी हो गई ऊप्स मोमेंट का शिकार, आंखें फाड़कर देखने लगे लोग

जी हां, आपने इंसानों को अलग-अलग तरीके के डांस करते देखे होंगे. उन्हें इंजॉय भी खूब किया होगा लेकिन आज के वायरल वीडियो में जंगली बिल्ली का कानों वाला ब्रेक डांस देखेंगे तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. बिल्ली के कान आपको हैरान कर देंगे. यकीन ही नहीं होगा कि एक बिल्ली ऐसा भी कुछ कर सकती है. इंटरनेट पर यह बिल्ली सबको हैरान कर रही है.

यह भी पढ़ें- रचना तिवारी ने दमदार ठुमकों से मचा दिया हंगामा, लोगों ने बताया दूसरी सपना चौधरी

दरअसल, यह बिल्ली आम बिल्लियों से थोड़ी अलग है. इसके कानों के ऊपर काले रंग के बाल जगे हुए हैं. अपने कानों को ऐसे-ऐसे फ्लिप करती है, जिन्हें देखकर लगता है कि मानों कानों से ब्रेक डांस कर रही हो. बिल्ली और उसके कान दोनों ही बेहद अट्रैक्टिव और कमाल के हैं. बिल्ली के कानों का यह डांस 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग बिल्ली के कानों वाले ब्रेक डांस वीडियो पर खूब इंटरेस्टिंग कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे बेहद प्यारी बता रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, इसका नाम कैराकल मांसल बिल्ली है. यह बाकी बिल्लियों से अलग होती है और पूछ छोटी होती है. मेल कैराकल का वजन 13 से 18 किलोग्राम है तो वहीं मादा कैराकल का वजन 11 किलो होता है. इन बिल्लियों के सबसे खास बात होती है इनके कान. कानों पर गुच्छेदार काले बाल उनकी पहचान है. इन बिल्लियों के काले कानों की वजह से ही इनका राम कैराकल पड़ा.

Trending news