Video: भरे बाजार में लड़की ने हचक के किया 'भांगड़ा डांस', खड़े होकर देखने लगे सभी लोग
इंटरनेट की दुनिया में कोई भी चीज मिनटों में वायरल हो जाती है. यही इस लड़की के साथ हुआ है. लड़की के शानदार भांगड़ा को देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लड़की ने जिस एनर्जी से भांगड़ा किया है, वह बहुत ही शानदार है.
Trending Photos

Viral Video: जब भी डांस की बात आए और भांगड़ा का जिक्र न हो, ऐसा शायद ही कभी हो सकता है. भांगड़ा ऐसा डांस है, जिसका म्यूजिक बजते ही नॉन-डांसर भी कूद-कूद कर हुनर दिखाने लगता है. इस डांस में ढेर सारी मस्ती होती है. वहीं, अगर इस डांस को कोई पंजाबी कर दे तो भई बल्ले-बल्ले हो जाती है.
वहीं, सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के तरह-तरह के फॉर्म देखने को मिलते रहते हैं. सोशल मीडिया आजकल फेमस होने का सबसे आसान जरिया है. अगर आपमें हुनर है तो कोई भी आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता है. वायरल होने के लिए लोग तरह-तरह के फैंतरे अपनाते हैं लेकिन कुछ लोग अनजाने में ही अपनी खूबियों से इंटरनेट पर हाहाकार मचा देते हैं.
यह भी पढे़ं- जीजा से मजाक करना साली को पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि लोग बार-बार देख रहे Video
ऐसा ही हुआ है आज के वायरल वीडियो वाली लड़की के साथ, जिसने बीच बाजार में जमकर ऐसा भांगड़ा किया कि लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. लड़की का धांसू भांगड़ा 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- Video: लवर से चॉकलेट मांगने की गलती कर बैठी गर्लफ्रेंड, फिर जो हुआ, बुरी तरह हिल गई बेचारी
क्या है इस वायरल वीडियो में
इंटरनेट की दुनिया में कोई भी चीज मिनटों में वायरल हो जाती है. यही इस लड़की के साथ हुआ है. लड़की के शानदार भांगड़ा को देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लड़की ने जिस एनर्जी से भांगड़ा किया है, वह बहुत ही शानदार है.
यह वायरल वीडियो bhangratadka नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को देखने वाले इसे बिना शेयर किए नहीं रह पा रहे हैं. एक यूजर ने तो लिख दिया कि यह लड़की लड़कों की तरह डांस कर रही है.
More Stories