डांस में खोई लड़की मुंह के बल बुरी तरह गिरी, Video देख सब बोले- ऐसा किसी के साथ न हो
लड़की फ्लोर पर बेहद शानदार डांस कर रही होती है कि न जाने कहां चूक होती है और लड़की मुंह के बल बुरी तरह से अचानक से गिर जाती है. वह इतनी तेज गिरती है कि उठने में उसे कुछ सेकेंड्स लग जाते हैं.
Trending Photos

Viral Video: इंटरनेट की दुनिया ऐसी दुनिया है, जहां अगर किसी की तारीफ होती है तो किसी का मजाक उड़ता है. यहां हंसी-मजाक, दुख-दर्द, अच्छे-बुरे हजारों-लाखों ऐसे वीडियोज मौजूद हैं, जिन्हें देखते ही आपका दिन बन जाता है.
कुछ वीडियोज तो इतने ज्यादा फनी होते हैं कि उन्हें देखकर हंसी रुकती ही नहीं है. आज का वायरल वीडियो देखकर आपको हंसी तो आएगी लेकिन आखिरी में लड़की के लिए दुख भी हो सकता है. लोग जहां सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, तो वहीं, कुछ लोग बिना मेहनत के ही अपनी हरकतों की वजह से वायरल हो जाते हैं. आज का वायरल वीडियो इसी की बानगी है.
यह भी पढे़ं- उर्फी जावेद ने इस बार दिखाया खतरनाक टॉपलेस अवतार, सिर्फ 2 पंखों से छुपाई इज्जत!
आपने कई तरह के डांस वीडियोज देखे होंगे पर आज का वायरल वीडियो देखकर आप खुश-दुखी दोनों हो जाएंगे. दरअसल, यह वायरल वीडियो एक ऐसी लड़की का है, जो डीजे पर डांस कर रही है. याद पिया की आने लगी गाने पर लड़की का डांस और अंदाज दोनों ही बेहद कातिलाना है. उसके एक से बढ़कर एक स्टेप उसकी तारीफ करने को नेटिजेंस को मजबूर कर रहे हैं पर तभी कुछ ऐसा हो जाता है कि सब हैरान रह जाते हैं.
यह भी पढे़ं- Video: बिना पलक झपकाए सुंदर लड़की को ताड़े ही जा रहे थे अंकल, लोग बोले- अरे चाचा, बस हो गया
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की किसी फंक्शन में डीजे पर डांस कर रही है. मौसम ठंड का है, तभी उसने ठंड के कपड़े पहन रखे हैं. लड़की फ्लोर पर बेहद शानदार डांस कर रही होती है कि न जाने कहां चूक होती है और लड़की मुंह के बल बुरी तरह से अचानक से गिर जाती है. वह इतनी तेज गिरती है कि उठने में उसे कुछ सेकेंड्स लग जाते हैं. यह सब देखकर कुछ लोग हंस रहे हैं तो कुछ लोग उसके लिए बुरा फील कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और बार-बार लूप में देख रहे हैं. यह वायरल वीडियो thejusticmemes नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है.
यह भी पढे़ं- Viral Vdeo: फेरों के समय अचानक खुल गई दूल्हे की धोती, सबने शर्म से बंद कर ली आंखें
यह भी पढे़ं- लगा लिया पूरा जोर, फिर भी JCB नहीं कुचल पाई कोबरा का फन, देखें सिहराने वाला Video
More Stories