अंग्रेजी में नहीं, ऐसे बन्ना से दिल की बात कहती हैं राजस्थानी छोरियां, आप भी कहेंगे- वाह
Viral Video: अक्सर आपने देखा होगा कि बाकी जगहों के लड़के-लड़कियां अपने प्यार का इजहार करने के लिए अंग्रेजी शब्द `I Love You` का यूज करते हैं लेकिन राजस्थान की छोरियां इसे बोलने के बजाय कुछ ऐसा कहती हैं कि यहां के लोगों को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी.
Viral Video: राजस्थानी संस्कृति, परंपराओं, आन-बान-शान वाला राज्य है. राजस्थानी भाषा हो, कल्चर हो, रहन-सहन या पहनावा, कुछ भी हो, सब कुछ पूरे भारत ही नहीं, दुनिया भर में पॉपुलर है. आज जमाना कितना ही मॉडर्न क्यों न हो गया हो, जब भी कोई राजस्थान जाता है तो उसे वहां की हर चीज में राजस्थानी संस्कृति और संस्कारों की झलक अवश्य दिखाई पड़ती है.
भले ही सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग फूहड़ता का सहारा लेते हों लेकिन राजस्थान के तमाम लोग आज भी यहां की संस्कृति और रिवाजों के हिसाब से चलते हुए यहां के कल्चर को फॉलो करते हैं. फूहड़ता और दिखावेपन से कोसों दूर राजस्थान के बन्ना-बींदणी यहां के पारंपरिक पहनावे और भाषा में जमकर रील्स बनाते हैं और खूब पॉपुलर भी हो रहे हैं.
आपने सोशल मीडिया पर राजपूती आन-बान-शान से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज देखे होंगे. जहां कहीं भी राजस्थानी गाने बजते हैं, लोग अपने आपको रोक नहीं पाते हैं. वहीं, आज के मॉडर्न जमाने में जहां अपने प्यार का इजहार करने के लिए लोग पश्चिमी सभ्यता को अपना रहे हैं, वहीं, राजस्थान की छोरियां ऐसा तरीका अपनाती हैं कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं.
अक्सर आपने देखा होगा कि बाकी जगहों के लड़के-लड़कियां अपने प्यार का इजहार करने के लिए अंग्रेजी शब्द 'I Love You' का यूज करते हैं लेकिन राजस्थान की छोरियां इसे बोलने के बजाय कुछ ऐसा कहती हैं कि यहां के लोगों को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी.
राजस्थानी बींदणियां और छोरियां बन्ना से अपने प्यार का इजहार 'I Love You' से नहीं बल्कि राजस्थानी गाने 'थाने कालजीयो बणाल्यु, म्हारे नैना में रमाल्यु राज, पलका में बंद कर राखूली, ओ… राज पलका में बंद कर राखूली' करके कहती हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उसे पसंद भी कर रहे हैं.
वीडियो को official_lavishkarajawatnirwan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे 42,639 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.