Video: पेड़ पर चढ़ गए शेर को उतरने में पड़ गए लाले, बच्चों की तरह फिसलता हुआ भद्द से गिरा
सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं पर आज का वीडियो बेहद ही मजेदार है. इसे देखने के बाद लगेगा कि आप किसी शेर नहीं बल्कि बच्चे का वीडियो देख रहे हैं.
Trending Photos

Viral Video: शेर का नाम लेते ही लोगों के मन में उसका खूंखार रूप सामने आ जाता है. अपनी ताकत और फुर्ती के कारण शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. जंगल में रहने वाले जानवर शेर से बहुत कम पंगा लेते हैं. शेर की दहाड़ सुनते ही अच्छे-अच्छों की हालत टाइट हो जाती है पर आज का वीडियो देखकर आप भी सोचेंगे कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है?
जी हां, जंगल में हर किसी को अपनी ताकत और दहाड़ से डरा कर रख देने वाले खूंखार जानवर शेर का आज का वीडियो देखकर आप हंस पड़ेंगे. आपको यकीन नहीं होगा कि एक खूंखार शेर इतना मासूम हो सकता है. पेढ़ पर चढ़कर शिकार करने गए शेर की हालत आपको पेट पकड़कर हंसने को मजबूर कर देगी.
यह भी पढे़ं- Viral Video: अंग्रेजी लड़की ने किया ऐसा डांस, कमर के स्टेप देखकर नहीं हटेंगी नजरें
जी हां, भरोसा तो नहीं होता है पर जब खुद की आंखों से देखेंगे तो शायद हो ही जाए. खूंखार जानवर शेर को पेड़ पर चढ़कर शिकार करने में बहुत डर लगता है. अगर गलती से पेड़ पर चढ़ जाए तो उसके बाद शेर का क्या हश्र होता है, इसकी बानगी आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
यह भी पढे़ं- अब राखी सावंत के पति आदिल की ये कैसी हरकत! मीडिया को दिखा दिया हनीमून का Video
सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं पर आज का वीडियो बेहद ही मजेदार है. इसे देखने के बाद लगेगा कि आप किसी शेर नहीं बल्कि बच्चे का वीडियो देख रहे हैं. चलिए आपको दिखाते हैं कि इस वायरल वीडियो में क्या है?
दरअसल, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी तरह से एक भारी-भरकम शेर पेड़ पर ऊंचाई पर चढ़ गया है. देखने से लगता है कि वह शायद किसी शिकार की तलाश में गया है. जैसे-तैसे करके वह पेड़ पर तो चढ़ गया है पर उसको उतरने में हालत खराब हो रही है. पेड़ पर चढ़ गए शेर को उतरने में जितनी परेशानी हो रही है, उसका अंदाजा आप और हम शायद नहीं लगा सकते हैं.
शेर उतरने के समय बच्चों सा धीरे-धीरे उतरने की कोशिश करता है लेकिन तभी उसके पंजे छूटते हैं और भद्द से जमीन पर गिर जाता है. बता दें कि यह वायरल वीडियो waowafrica नाम के वाइल्ड एनिमल इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- रात को मिलने के लिए प्रेमिका के कमरे में घुस गया प्रेमी, परिवारवालों की पड़ गई नजर, फिर...
यह भी पढे़ं- जीजा से मजाक करना साली को पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि लोग बार-बार देख रहे Video
यह भी पढे़ं- Video: लवर से चॉकलेट मांगने की गलती कर बैठी गर्लफ्रेंड, फिर जो हुआ, बुरी तरह हिल गई बेचारी
More Stories