'बीन बजाता जा सपेरे' गाने पर राजस्थानी भैया-भाभी ने मचाया बवाल, डांस देख लोग बोले- कमाल

Viral Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों बॉलीवुड के पॉपुलर गाने 'बीन बजाता जा सपेरे' पर थिरकते नजर आ रहे हैं. जैसे ही भैया इस गाने पर म्यूजिक के अनुसार ढोल बजाना शुरू किया, भाभी ने भी बड़े ही स्टाइल में पैर थिरकाने शुरू कर दिए. वह ऐसे डांस कर रही हैं कि मानो कोई प्रोफेशनल डांसर हों. भैया भी खूब स्टाइल और मस्ती से ढोल बजाते दिखाई दे रहे हैं.

'बीन बजाता जा सपेरे' गाने पर राजस्थानी भैया-भाभी ने मचाया बवाल, डांस देख लोग बोले- कमाल

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया लोगों के मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन चुका है. अब लोग सिनेमा हॉल्स या टेलीविजन पर अपनी पसंदीदा चीजें देखने के बजाय मोबाइल पर लगे रहते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी हर रोज हजारों तरह की चीजें वायरल होती हैं. इनमें सबसे ज्यादा पसंद डांस वीडियोज किए जाते हैं. जरूर नहीं कि हर किसी को डांस आता हो लेकिन देखना तो हर किसी को पसंद होता है.

वहीं, राजस्थान से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज भी इंटरनेट पर धमाल मचाए रहते हैं. राजस्थानियों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. कुछ ऐसा ही वीडियो आज आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें राजस्थानी भैया-भाभी ने ढोलक की थाप पर ऐसा गजब का डांस किया है कि आप उनसे एक मिनट के लिए नजरें नहीं हटा पाएंगे.

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

दरअसल, सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बेहद ही प्यारा कपल नजर आ रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि भाभी सजी-धजी हैं तो भैया भी कम नहीं लग रहे हैं. भाभी ने हरे रंग का लहंगा पहन रखा है, वहीं, भैया पीले रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों बॉलीवुड के पॉपुलर गाने 'बीन बजाता जा सपेरे' पर थिरकते नजर आ रहे हैं. जैसे ही भैया इस गाने पर म्यूजिक के अनुसार ढोल बजाना शुरू किया, भाभी ने भी बड़े ही स्टाइल में पैर थिरकाने शुरू कर दिए. वह ऐसे डांस कर रही हैं कि मानो कोई प्रोफेशनल डांसर हों. भैया भी खूब स्टाइल और मस्ती से ढोल बजाते दिखाई दे रहे हैं. 

दोनों का यह डांस बेहद प्यारा है और वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इसे तमाम लोग देख चुके हैं और 257,166 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को पूनम कुमावत के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. उनके बायो में उन्होंने खुद को राजस्थानी बताया है.

Trending news