तंजानिया के किली पॉल ने तेजाजी महाराज का गाया भजन, लोग बोले- राजस्थान की नागरिकता दी जाए

Viral Video: किली पॉल को राजस्थान के लोक देवता का भजन गाते हुए वीडियो देख राजस्थानवासी खुशी से गदगद हो उठे हैं. एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा - इनको राजस्थान की नागरिकता दी जाए. अन्य यूजर ने कमेंट किया- इसको भी पता है भारत में सबसे ज़्यादा राजस्थान अजमेर वाले ही इंस्टाग्राम चलाते हैं.

तंजानिया के किली पॉल ने तेजाजी महाराज का गाया भजन, लोग बोले- राजस्थान की नागरिकता दी जाए

Viral Video: वैसे तो राजस्थान के इतिहास में कई वीर महापुरुष हुए हैं. इन लोगों ने अपना वचन निभाने के लिए अपने जान की आहूति तक दे दी. इसी तरह के वीरों में एक नाम शामिल है तेजाजी महाराज का. कहा जाता है कि गायों की रक्षा के लिए उन्होंने एक सांप को दिया गया वचन निभाया. गायों की रक्षा के लिए उन्होंने अपनी जान तक न्योछावर कर दी और इसी के चलते वह जन-जन के बीच लोक देवता तेजाजी महाराज के रूप में पूजा जाते हैं. पूरे राजस्थान में तेजाजी महाराज को भगवान शिव के 11वें अवतार के रूप में पूजा जाता है. वहीं, इनसे जुड़े लोकगीतों को तेजा गायन कहा जाता है.

राजस्थान के तेजाजी महाराज के लोकगीतों की पॉपुलैरिटी आप इस तरह से समझ सकते हैं कि तंजानिया के पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर किली पॉल ने लिप सिंकिंग के जरिए इनका एक भजन गया है, जो कि इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. किली पॉल वही शख्स हैं, जो कि वैसे तो तंजानिया के एक आदिवासी हैं लेकिन वह भारतीय गानों पर अक्सर लिप सिंकिंग के वीडियोज शेयर करते हैं और जमकर पॉपुलैरिटी हासिल करते हैं. उनका हर एक वीडियो हिंदी भाषा से जुड़ा होता है और भारत में उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है.

Trending Now

आज के वायरल वीडियो में जब आप किली पॉल को तेजा जी महाराज का बजन गाता देखेंगे तो भक्ति भाव से भर जाएंगे. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1,083,530 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

किली पॉल को राजस्थान के लोक देवता का भजन गाते हुए वीडियो देख राजस्थानवासी खुशी से गदगद हो उठे हैं. एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा - इनको राजस्थान की नागरिकता दी जाए. अन्य यूजर ने कमेंट किया- इसको भी पता है भारत में सबसे ज़्यादा राजस्थान अजमेर वाले ही इंस्टाग्राम चलाते हैं.

 

बता दें कि राजस्थानी कल्चर पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पॉपुलर है. राजस्थान का जिक्र होते ही लोगों के मन में बड़े-बड़े शाही महल, किले, हवेलियां, शाही खाना और सुंदर-सुंदर जगहें घूमना शुरू हो जाते हैं. राजस्थानी संस्कृति की पूरी दुनिया दीवानी है. वहीं, जब बात यहां के पहनावे की आती है तो वह देखते ही बनता है. यहां की आन-बान-शान का कोई सानी नहीं है.

राजस्थान का कल्चर ऐसा है कि पूरे देश ही नहीं, पूरी दुनिया में इसका डंका बजता है. राजस्थान की हर चीज लोगों को पसंद आती है तो वहीं, यहां के मारवाड़ी-राजपूती गाने भी लोगों के सिर चढ़कर बोलते हैं. राजस्थान के लोग अपने कल्चर को प्रमोट करने के लिए काफी फेमस हैं. उन्हें अपनी संस्कृति और परंपराओं से इस कदर प्यार है कि मॉडर्निटी के जमाने में भी वह अपनी मिट्टी से जुड़े रहना पसंद करते हैं.

Trending news