Jaipur: एक व्यक्ति ने नकली फेसबुक प्रोफाइल (Facebook Profile) बनाकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के विशेषाधिकारी (OSD) के दोस्तों और परिचितों को धोखा देने का प्रयास किया. इस संबंध में एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी गयी है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan: ACB के हत्थे चढ़े रिश्वतखोर, सहायक अभियंता व 2 ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार
अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने मुख्यमंत्री Ashok Gehlot के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) के नाम और फोटोग्राफ का उपयोग कर फर्जी खाता बनाया और दोस्ती के लिये उनके दोस्तों को निमंत्रण भेजा. बाद में उनके (ओएसडी) के आपात स्थिति में फंस जाने की बात कह कर धन भेजने का आग्रह किया गया.
ये भी पढ़ें-Banswara Samachar: लूट और हत्या के मामले का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
यह मामला उस वक्त सामने आया जब कुछ दोस्तों ने ओएसडी से इस संबंध में जानकारी ली. उसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने बताया कि आरोपी ने कई लोगों को संदेश भेजे हैं. इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
(इनपुट-भाषा)