जयपुर: सीएस डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में सचिवालय में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर निर्माण को लेकर बैठक हुई. इसमें जेडीए (Jaipur Development Authority) को पीपीपी या बैंक लोन के जरिये निर्माण पूरा करने के निर्देश देते हुए साफ-साफ कहा गया कि इसमें सरकार राशि नहीं देगी हालांकि यदि जेडीए (Jaipur Development Authority) ऋण ले तो सरकार बैंक गारंटी देगी. निर्माण में सौ करोड़ की लागत मानी जा रही है.
जेडीए (Jaipur Development Authority) का कहना है कि 50-50 फीसदी राशि देना तय हुआ था और जेडीए 50 फीसदी राशि खर्च कर चुका है.
उधर लिटरेचर फेस्टिवल की जगह बदलने के पूरे आसार हैं. इसे लेकर हुई अन्य बैठक में सीएस डीबी गुप्ता ने निर्देश दिए कि 2-3 जगहों को लेकर जो विकल्प तलाशे जा रहे हैं, उनमें से किसी को तय किया जाए. हालांकि आज की बैठक अनौपचारिक थी और 19 दिसंबर को इसके लिए फिर बैठक रखी गई है.
सेंटर को लेकर हुई बैठक में प्रमुख सचिव भास्कर सावंत और जेडीसी टी रविकांत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं फेस्टिवल को लेकर हुई बैठक में प्रमुख सचिव श्रेया गुहा रिटायर्ड आईएएस नवीन चावला और आयोजक मौजूद रहे.