Hanumangarh Tension Update: नोहर में थी सांप्रदायिक दंगे कराने की प्लानिंग, जानिए कहां मिली पेट्रोल और लाठियों से भरी पिकअप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1181966

Hanumangarh Tension Update: नोहर में थी सांप्रदायिक दंगे कराने की प्लानिंग, जानिए कहां मिली पेट्रोल और लाठियों से भरी पिकअप

विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सतवीर साहरण पर बुधवार रात्रि को हुए हमले के बाद गुरुवार को नोहर कस्बे में शांति बनी रही. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जांगिड़ ने बताया कि देर रात्रि को पुलिस ने चक्का जाम कर रहे 32 जनों को गिरफ्तार किया है. 

Hanumangarh Tension Update: नोहर में थी सांप्रदायिक दंगे कराने की प्लानिंग, जानिए कहां मिली पेट्रोल और लाठियों से भरी पिकअप

Nohar: विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सतवीर साहरण पर बुधवार रात्रि को हुए हमले के बाद गुरुवार को नोहर कस्बे में शांति बनी रही. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जांगिड़ ने बताया कि देर रात्रि को पुलिस ने चक्का जाम कर रहे 32 जनों को गिरफ्तार किया है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद के नेता सतवीर साहरण पर हमला करने के आरोप में 7 जनों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में शांति बनी हुई है. पुलिस प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: Inside Story of Hanumangarh Tension: जानिए किस बात पर हुआ हनुमानगढ़ में बवाल, इंटरनेट बंद, आधी रात को भागे कलेक्टर-एसपी

नोहर बंद का आह्वान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार एहतियात के तौर पर क्षेत्र में नेट बंद कर दिया गया है. इसके अलावा गुरुवार सुबह पुलिस प्रशासन द्वारा कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, आईजी ओमप्रकाश ,जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और एसपी अजय सिंह राठौड़ सहित अनेक पुलिस थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे. वहीं, दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने के विरोध में गुरुवार को नोहर बंद का आह्वान किया है. 

पूरे बीकानेर संभाग में पुलिस अलर्ट पर
बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी. नोहर के अलावा पूरे बीकानेर संभाग में पुलिस को अलर्ट किया जा चुका है. कस्बें में अलग-अलग एरिया मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं. कस्बें के मुख्य चौराहो के अलावा बाहरी क्षेत्र में भी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. पूरे बीकानेर संभाग से पुलिस जाब्ता नोहर मंगवा लिया गया है.

लाठियों से भरी पिकअप गाड़ी बरामद
इस मामले में अभी तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना के बाद सड़क जाम कर रहे लोगों की मांग थी कि हमला करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया जाए. इसके तुरंत बाद हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया. मगर इसके बाद भी मार्ग जाम रहा. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले भाषण दिए गए. जिसके बाद चक्का जाम कर रहे 25 जनों को गिरफ्तार कर पाबंद किया गया है. रात्रि को चक्का जाम के दौरान मौके पर से पुलिस ने लाठियों से भरी एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की है. इसके अलावा गुरूवार को बाजार बंद की मुनियादी करवा रहे एक ऑटो में सवार युवक से दो लीटर पेट्रोल भी बरामद किया गया है. घटना के बाद सुनियोजित तरीके से पूरे घटनाक्रम को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया. मगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया. क्षेत्र में शांति व्यवस्था रहे इसके लिए विभिन्न व्यापारिक संगठनों से निरंतर बैठकों का दौर जारी है.

इंटरनेट भी बंद
इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा कस्बे के बाजार में मुनयादी भी करवाई गई है. प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह न फेले इसके लिए नेट बंद किया गया है. पुलिस थाने में आसपास के आधा दर्जन से अधिक पुलिस थानों का जाब्ता तैनात है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सत्यवीर सारण पर हमला करने के बाद कार्यकर्ता नोहर पुलिस थाना के पास शांतिपूर्ण चक्का जाम कर रहे थे. मगर पुलिस ने शांतिपूर्ण चक्का जाम करे कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां भांजी. लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता चोटिल भी हो गए. जबकि दूसरी ओर पुलिस ने किसी भी प्रकार की लाठी चार्ज होने से इनकार करते हुए कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी हो जाने के बाद भी कुछ लोग जाम लगाए हुए थे, जिन को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया.

Trending news