संदीप व्यास, बूंदी: जिले में बूंदी उत्सव (Bundi Festival) के तहत आज सुबह खेल संकुल से 'हेरिटेज रन' (Heritage Run) का आयोजन किया गया. शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई इस 'हेरिटेज रन' में उत्साह के साथ सभी वर्ग के महिला पुरुषों और बच्चों ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई.
हेरिटेज रन (Heritage Run) को खेल संकुल में पूर्व राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर एडीएम राजेश जोशी, एसडीएम कमल कुमार सहित अधिकारी और बूंदी उत्सव समिति के सदस्य मौजूद रहे.
दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम बलवीर नायक, द्वितीय राजेश मीणा और तृतीय लोकेश मीणा रहे. वहीं महिला वर्ग में प्रथम गायत्री गुर्जर, द्वितीय स्वस्थी केवी और तृतीय सुमिति राणा रहीं. इन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.