गहलोत राज में लाखों किसानों को बंटा 12400 करोड़ का ऋण, 3 लाख नए किसान भी जुड़ेंगे
राजस्थान सरकार ने 2500 करोड़ का ऋण बांट रही है, वही जल्द 3 लाख नए किसान को भी जोड़ा जाएगा.
Jaipur: राजस्थान में 25 लाख से ज्यादा किसानों (Rajasthan Farmers) को अब तक 12 हजार 400 करोड़ से ज्यादा का ऋण बंट चुका है. सहकारिता विभाग (Cooperative Department) ने अब तक 67 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर चुका है. सबसे अहम बात ये है कि पहली बार राजस्थान में पशुपालकों (Cattleman) और मत्स्यपालकों (Fishermen) को ब्याजमुक्त फसली ऋण बंट रहा है. प्रदेश में खरीफ के सीजन में 9360 करोड़ और रबी (Rabi) का अब तक 3137 करोड का ऋण बंट चुका है.
यह भी पढ़ें: जयपुर में फिर मिले ओमिक्रॉन मरीज, कोरोना एक्टिव केसों की संख्या हुई 262
राजस्थान में अबकी बार गहलोत सरकार 2500 करोड़ का ऋण ज्यादा बांट रही है. सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल का कहना है कि विभाग की कोशिश है कि समय पर ऋण बंटे. अब तक 12,487 करोड़ का ऋण बंट चुका है. खरीफ का ऋण पूरी तरह से बंट चुका है. हमें पूरी उम्मीद है कि रबी का ऋण भी समय पर बंट पाएगा.अब तक हम 67 लक्ष्य को पूरा करने में कामियाब रहा है.अबकी बार 3 लाख नए किसानों को भी जोड़ा जाएगा, जिन्हें पहली बार सहकारी ब्याजमुक्त फसली ऋण दिया जाएगा.
गौरतलब है कि हर साल 16 हजार करोड़ का फसली ऋण किसानों को दिया जाता था, लेकिन अबकी बार 2500 करोड़ बढाया है. अब 18500 करोड़ का फसली ऋण दिया जाएगा. हालांकि अब तक 12400 करोड़ का ऋण बंट चुका है. मार्च तक रबी का सीजन होगा, ऐसे में उम्मीद यही है कि अबकी बार बढ़ा हुआ ऋण किसानों को मिल पाएगा.