राजस्थान में 2 लोगों की कोरोना से मौत, सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन मरीजों वाला दूसरा प्रदेश
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान के मुताबिक 8 केस हनुमानगढ़ में मिले.
Jaipur: राजस्थान के जयपुर (Jaipur News) में एक बार फिर चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट मिला है. पिछले दिनों विदेश से लौटे कोरोना के चार संदिग्ध मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग जांच करवाई गई थी, उनमें ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट मिला है. इसमें 3 मरीज सीकर के अजीतगढ़ के हैं, जो पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए परिवार के संपर्क में थे, जबकि यूक्रेन से जयपुर पहुंची युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. पिछले 24 घंटें में राजस्थान में 27 नए केस मिले है. वहीं, एक हफ्ते बाद कोरोना से मौत के 2 मामले सामने आए.
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान के मुताबिक 8 केस हनुमानगढ़ में मिले. इसके अलावा जयपुर और बीकानेर में 7-7, गंगानगर, उदयपुर में 2-2 और चूरू में एक केस मिला है. वहीं, चूरू, राजसमंद में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. राजसमंद सीएमएचओ डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि कोरोना से 80 साल की महिला की मौत हो गई. ये महिला पिछले कई दिनों से बीमार थी और आईसीयू (ICU) में भर्ती थी. डॉक्टरों ने रविवार को जब महिला की जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. महिला ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया. चूरू जिले में भी कल देर रात एक रेजीडेंट डॉक्टर की मौत का मामला सामने आया है. देश में ऑमिक्रॉन पॉजिटिव केसों की स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में 18 मिले हैं। इसके बाद राजस्थान में 13 मरीज हैं.
यह भी पढ़ें: जयपुर में फिर मिले ओमिक्रॉन मरीज, कोरोना एक्टिव केसों की संख्या हुई 262
आंकड़ों के अनुसार अजमेर में 15, अलवर में 24, बाड़मेर में 8, भरतपुर में 3, बीकानेर में 22, दौसा में 1, डूंगरपुर में 5, गंगानगर में 2, हनुमानगढ़ में 12, जैसलमेर में 2, झुंझुनूं में 7, जोधपुर में 8, नागौर में 3, पाली में 2, राजसमंद में 1, सिरोही में 6, उदयपुर में 20 एक्टिव केस हैं.