Bank Strike Day-2:राजस्थान में 20 हजार बैंक कर्मी हड़ताल पर, 4 हजार शाखाएं बंद
Advertisement

Bank Strike Day-2:राजस्थान में 20 हजार बैंक कर्मी हड़ताल पर, 4 हजार शाखाएं बंद

बैंकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. बैंकों के निजीकरण के खिलाफ ये हड़ताल की जा रही है. सभी संगठनों से जुड़े बैंक कर्मचारी और अधिकारी सरकार की बैंक निजीकरण विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं.

फाइल फोटो

Jaipur: बैंकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. बैंकों के निजीकरण के खिलाफ ये हड़ताल की जा रही है. सभी संगठनों से जुड़े बैंक कर्मचारी और अधिकारी सरकार की बैंक निजीकरण विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं.

हड़ताल (Bank Strike) से पहले केंद्रीय अतिरिक्त श्रम आयुक्त ने समझौता कराए जाने की दृष्टि से केंद्र सरकार, भारतीय बैंक संघ और यूनाइटेड फोरम से जुड़े संगठनों के नेताओं को वार्ता के लिए 10 दिसंबर और उसके बाद 14 और 15 दिसंबर को दिल्ली बुलाया था लेकिन वार्ता विफल रही. जिसके बाद बैंककर्मियों ने हड़ताल करने का फैसला किया. 

यह भी पढ़ें: Ashok Gehlot ने खोला राज, सबको बताया- तीसरी बार क्यों बने मुख्यमंत्री

राजस्थान (Rajasthan Bank Strike) में इस हड़ताल से 4 हजार शाखाएं रहेंगी बंद, 20 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर हैं. हजारों चैक अटकने से पेमेंट सिस्टम गड़बड़ाया यानि प्रदेश में दो दिन में 20 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा. 

Trending news