भिवाड़ी, बाड़मेर भरतपुर में खोली जाएगी एसओजी की 3 नई फील्ड यूनिट्स
Advertisement

भिवाड़ी, बाड़मेर भरतपुर में खोली जाएगी एसओजी की 3 नई फील्ड यूनिट्स

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भिवाड़ी, बाड़मेर एवं भरतपुर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी की 3 नई फील्ड यूनिट्स खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एसओजी यूनिट्स के लिए 27 नए पदों के सृजन के लिए भी स्वीकृति दी गई है.

भिवाड़ी, बाड़मेर भरतपुर में खोली जाएगी एसओजी की 3 नई फील्ड यूनिट्स

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भिवाड़ी, बाड़मेर एवं भरतपुर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी की 3 नई फील्ड यूनिट्स खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एसओजी यूनिट्स के लिए 27 नए पदों के सृजन के लिए भी स्वीकृति दी गई है. प्रदेश में भिवाड़ी, बाड़मेर, भरतपुर, जालोर तथा झुन्झुनूं में एसओजी की 5 नई फील्ड यूनिट्स का गठन किया जाना है. इसके प्रथम चरण में 3 नई यूनिट्स का गठन भिवाडी, बाडमेर तथा भरतपुर में किया जा रहा है. इन नवीन इकाइयों में लगाए जाने वाले उपकरणों की व्यवस्था के लिए भी आवश्यकतानुसार धनराशि जारी कर दी गई है.

बता दें पिछले कई महीनों से एसओजी की नई यूनिट खोलने की मांग की जा रही थी. इस पर सरकार ने फैसला लेते हुए नई यूनिट्स खोलने का निर्णय लिया है. नई यूनिट्स खुलने से प्रदेश में एसओजी और मजबूत होगी. साथ ही जांच पड़ताल में भी तेजी आएगी.

Trending news