Alwar के थानागाजी में दहशत के 5 घंटे, टैंकर फटने से राख हुईं 4 दुकानें, मचा हाहाकार
Advertisement

Alwar के थानागाजी में दहशत के 5 घंटे, टैंकर फटने से राख हुईं 4 दुकानें, मचा हाहाकार

जहां टैंकर फटा, वहां से आसपास के करीब 300 मीटर की दायरे में धुआं ही धुआं और भभकती आग के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा था.

घटना में आसपास की 4 दुकानें जलकर राख हो गई.

Alwar: थानागाजी के प्रतापगढ़ कस्बे में सुबह तीन बजे जयपुर (Jaipur) की ओर से अलवर (Alwar) आ रहा केमिकल भरा टैंकर अचानक पलट गया. इसके बाद घटनास्थल पर भीषण आग लग गयी. 

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और टैंकर फट गया. टैंकर फटने के धमाकों से आसपास के हजारो ग्रामीणों का जमावड़ा प्रतापगढ़ तिराहे पर जमा हो गया. घटना स्थल पर प्रतापगढ़ पुलिस आग बुझाने के प्रयास कर रही थी परन्तु आग के विकराल तांडव के आगे बेबस रही.

यह भी पढे़ं- दिवाली पर एक हजार किलो फूलों से सजाया गया बाबा रामदेव का दरबार, भक्त हुए भाव-विभोर

जहां टैंकर फटा, वहां से आसपास के करीब 300 मीटर की दायरे में धुआं ही धुआं और भभकती आग के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा था. घटना में आसपास की 4 दुकानें जलकर राख हो गई. जानकारी के मुताबिक, दुकानों में भरा लाखों रुपये का सामान भी जल गया.

यह भी पढे़ं- शादी से पहले मंगेतर को छोड़ दूसरी लड़की ले भागा दूल्हा, शादी भी टूटी, धोखा भी मिला

बढ़ती आग को देखकर आस-पास की 24 दुकानों को खाली करवा लिया गया, वहीं, आस-पास के मकानों के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. टैंकर फटने से लगी आग ने करीब 5 घंटे तक विकराल रूप दिखाया. आग को बुझाने के लिए जयपुर (Jaipur), दौसा (Dausa), अलवर (Alwar), राजगढ़ (Rajgarh), चौमूं (Chomu), शाहपुरा (Shahpura) से 9 दमकल वाहन बुलाए गए.

 

 

Trending news