Banswara में 6 महीने का मासूम हुआ Corona Positive, ICU में इलाज जारी
Advertisement

Banswara में 6 महीने का मासूम हुआ Corona Positive, ICU में इलाज जारी

जिले के एमजी चिकित्सालय (MG Hospital) की कोरोना लैब से 776 जनों की कोरोना जांच की गई, जिसमें महज 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. 770 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Banswara: जिले में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का असर अब धीरे-धीरे खत्म हो जाता जा रहा है. जिले में अब रोजाना कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी कम हो रही है. 

यह भी पढे़ं- Banswara में Corona को लेकर राहत की खबर, धीरे-धीरे कम हो रही मरीजों की संख्या

जिले के एमजी चिकित्सालय (MG Hospital) की कोरोना लैब से 776 जनों की कोरोना जांच की गई, जिसमें महज 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. 770 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 

यह भी पढे़ं- Banswara में हुआ कोरोना विस्फोट, साल में पहली बार मिले 58 संक्रमण के मामले

दूसरी ओर जिले में सबसे कम उम्र का मासूम भी कोरोना संक्रमण (corona infection) का शिकार हुआ है. जिले के गनोडा गांव निवासी 6 महीने के मासूम बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव हुआ है, जिसका इलाज एमजी चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में चल रहा है. इस मासूम का चिकित्सक लगातार इलाज कर रहे हैं. जिले में इस संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस लगातार 24 घंटे काम कर रही है.

Reporter- Ajay Ojha

 

Trending news