9 दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह आज से, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले करेंगे उद्घाटन
Advertisement

9 दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह आज से, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले करेंगे उद्घाटन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान की अस्मिता और संघर्ष के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती को समारोह पूर्वक मनाएगा. 

फाइल फोटो

Jaipur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान की अस्मिता और संघर्ष के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती को समारोह पूर्वक मनाएगा. संघ 12 से 20 जून तक वर्चुअल रूप से महाराणा प्रताप जयंती समारोह मनाएगा. समारोह में परिचर्चा, प्रतियोगिता, संवाद, काव्यपाठ, लघु फ़िल्म के कार्यक्रम होंगे.

यह भी पढ़ें : Rajasthan Congress के सियासी घमासान को क्या एक बार फिर से रोक पायेंगी Priyanka Gandhi
 
कोरोना संक्रमण के कारण संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की शाखा, उत्सव या अन्य कार्यक्रम गतिविधियां खुले रूप से नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभिन्न कार्यक्रम उत्सव समारोह वर्चुअल रूप से आयोजित कर रहा है ताकि उनसे स्वयं सेवकों और अन्य लोगों का जुड़ाव बना रहे. इस कड़ी में प्रताप गौरव केंद्र उदयपुर की ओर से महाराणा प्रताप जयंती समारोह (Maharana Pratap Jayanti) मनाया जाएगा. नौ दिवसीय इस समारोह का उद्घाटन 12 जून को संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (Sarkaryavah Dattatreya Hosabale) करेंगे. शाम 5 बजे उद्घाटन समारोह में लघु फिल्म लोकार्पण भी होगा.

- समारोह के दौरान 13, 15, 17 और 19 जून को सुबह 11:00 बजे मेवाड़ एवं महाराणा प्रताप विषय पर प्रसिद्द वक्ता परिचर्चा करेंगे. 
- वहीं, 14, 16, 18 और 20 जून को सुबह 11 बजे प्रेरक प्रसंग, देशभक्ति गीत, काव्यपाठ, भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.
- समारोह के दौरान प्रत्येक दिन शाम को 5 बजे संवाद का कार्यक्रम रखा गया है. इसमें देश के प्रसिद्ध चिन्तक, विचारकों, जानी मानी विभूतियों द्वारा संवाद किया जाएगा.
- वहीं, हर रोज रात 9 बजे कवि सम्मेलन होगा, जिसमें देश के जाने माने कवि काव्य पाठ करेंगे. 
- संघ के अनुसार सभी कार्यक्रम का वेबसाइट, यूट्यूब, फेसबुक एवं ऋतम एप्प पर लाइव प्रसारण होगा.

यह भी पढ़ें : 20 करोड़ की सौदेबाजी का मामला: Somya Gurjar और पति Rajaram Gurjar के बचाव में उतरी BJP

Trending news