स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर परिंडे लगाने में सहयोग किया. समिति के सभी सदस्यों ने सक्रिय होकर हिस्सा लिया.
Trending Photos
जयपुर: नाहरगढ़ वन एवं वन्य जीव सुरक्षा और विकास समिति EDC द्वारा जयपुर शहर छोटी काशी में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का संकल्प कर परिंडे लगाए गए. समिति सचिव कमल तिवाड़ी ने बताया कि इसकी शुरुआत प्रातः 9बजे से जलमहल पर लगे पेड़ों पर परिंडे बांध कर की गई. जिस स्थान पर परिंडे लगाए गए उक्त स्थान पर स्थानीय व्यक्तियों को समय पर पक्षियों को परिंडे में नियमित दाना पानी डालने की जिम्मेदारी भी दी गई. जयपुर शहर में 1100 परिंडे लगाने का संकल्प लिया गया.
परिंडे लगाने में दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, किशनपोल विधानसभा विधायक एवं हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी, जयपुर हैरिटेज उप महापौर असलम फारुकी, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, जमवारामगढ़ विधायक प्रत्याशी महेंद्र पाल मीणा,हज कमेटी सदस्य मोहम्मद शाहिद, पार्षद शकिल ख़ान,रजत विश्नोई, हनुमान गुर्जर, भूपेंद्र मीणा,माणक शर्मा,राजेश महावर, शांति लाल तंवर (बबीता तंवर) के ससूर वरिष्ठ समाजसेवी अजीत सिंह चावला, पौरुष भारद्धाज,कादर भाई और वन विभाग के सहायक वन संरक्षक गजनफर अली जैदी, वन विभाग के अधिनस्थ कार्यालय स्टाफ ने उपस्थित रहकर पक्षियों के लिए परिंडे लगाये.
ये भी पढ़ें- पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर जितेंद्र सिंह शंटी जयपुर पहुंचे, कोरोना काल में किया ये बड़ा काम
स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर परिंडे लगाने में सहयोग किया. समिति के सभी सदस्यों ने सक्रिय होकर हिस्सा लिया. बेजुबान पशु पक्षियों की रक्षा करना और विशेषकर गर्मी के दिनों में इनके लिए दाना पानी की व्यवस्था करना हमारी संस्कृति और धर्म है. पशु पक्षियों की सेवा करनी चाहिए. सभी को सृष्टि, पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए.