बकाया टैक्स धारकों पर जयपुर नगर निगम ग्रेटर की कार्रवाई, बिल्डिंग की सील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1035321

बकाया टैक्स धारकों पर जयपुर नगर निगम ग्रेटर की कार्रवाई, बिल्डिंग की सील

उपायुक्त ममता नागर ने बताया की गोल्ड सूक मॉल संचालक पर 81 लाख रुपये और केंद्र सरकार (Central Governemnt) के क्षेत्रीय निदेशालय कौशल विकास एवं उद्यमिता पर 24 लाख रुपये का टैक्स बकाया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: जयपुर नगर निगम ग्रेटर (Nagar Nigam Greater) की टीम ने आज बकाया नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) जमा नहीं करवाने पर एक मॉल और एक स्किल डेवलपमेंट के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Training Institute) की बिल्डिंग को सील कर दिया. उपायुक्त ममता नागर ने बताया की गोल्ड सूक मॉल संचालक पर 81 लाख रुपये और केंद्र सरकार (Central Governemnt) के क्षेत्रीय निदेशालय कौशल विकास एवं उद्यमिता पर 24 लाख रुपये का टैक्स बकाया था. जिसे आज सुबह सील करने की कार्रवाई की गई.

इन दोनों ही बिल्डिंगों के मालिकों और मैनेजमेंट को पिछले एक महीने से लगातार नोटिस देकर बकाया टैक्स जमा करवाने के लिए कह रहे थे, लेकिन दो-तीन बार नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा नहीं करवाय तो आज सुबह दोनों ही बिल्डिंगों को सील कर दिया है. उन्होने बताया कि अगर समय पर दोनों बिल्डिंग का टैक्स जमा नहीं हुआ तो बैंकों को लेटर लिखकर इनके एकाउंट भी सील करवाने की कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: तापमान में बढ़ोतरी, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

नागर ने बताया कि जोन इलाके में जितनी भी ऐसी सम्पत्तियां है, जिन पर 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा का यूडीटैक्स बकाया चल रहा है उन सभी को नोटिस देने शुरू कर दिए है. हमारा टारगेट दिसंबर तक ऐसे सभी बकायादारों से टैक्स वसूली (Tax collection) करना है. इसके बाद 10 लाख रुपये से छोटे टैक्स बकायादारों से वसूली की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- एक मकान में घुसकर डकैती, बदमाशों ने महिलाओं को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम

जोन उपायुक्त नागर ने बताया कि सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान अभी छूट भी दे रखी है. इसके तहत जिन सम्पत्तियों का यूडीटैक्स बकाया चल रहा है अगर वे एकमुश्त जमा करवाते है तो उन्हें ब्याज-पेनल्टी नहीं देनी पड़ेगी, लेकिन इस छूट के बावजूद कई लोग टैक्स (Tax) जमा नहीं करवा रहे, जिसके कारण इन पर अब सख्ती करके वसूली की जाएगी.

Trending news