Jaipur : बीते 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहने के चलते एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में जहां दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है, तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. बढ़ते हुए तापमान (Rajasthan Weather Update) के चलते एक बार फिर से लोगों को भीषण गर्मी और उमस सताने लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan: अनलॉक-3 में कारोबार को मिलेगी गति, शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे प्रतिष्ठान


गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में हुई हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी थी. इस दौरान जहां दिन और रात के तापमान (Rajasthan Weather Alert) में करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई थी, तो शनिवार के बाद एक बार फिर से प्रदेश में बने शुष्क मौसम ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. दिन में सूर्य की तेज तपिश लोगों को झुलसा रही है, तो वही रात की उम्र लोगों के पसीने छुड़ा रही है.


बीते 48 घंटों से दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क (dry weather) रहने के चलते दिन के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. इस दौरान एक बार फिर से प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, तो वहीं प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 37 डिग्री के बारे में दर्ज किया गया.


2 दिन की राहत के बाद फिर से सताने लगी गर्मी 
अजमेर 37.4 डिग्री, जयपुर 39.3 डिग्री, कोटा 40.4 डिग्री
डबोक 34.4 डिग्री, बाड़मेर 41.2 डिग्री, जैसलमेर 41.3 डिग्री
जोधपुर 40 डिग्री, बीकानेर 39.8 डिग्री, चूरू 41.1 डिग्री
श्रीगंगानगर 39.2 डिग्री, भीलवाड़ा 37.2 डिग्री, वनस्थली 40.4 डिग्री
अलवर 39.9 डिग्री, पिलानी 40.8 डिग्री,सीकर 37.5 डिग्री
चितौड़गढ़ 37.5 डिग्री,फलौदी 41.8 डिग्री, स.माधोपुर 41.8 डिग्री
धौलपुर 39.6 डिग्री,करौली 41.6 डिग्री,नागौर 40.3 डिग्री


दिन के साथ ही रात के तापमान में भी इस दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में यहां रात का तापमान 28 डिग्री के पार पहुंच चुका है, तो वहीं आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है


करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
करीब 1 से 2 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज 
एक बार फिर से प्रदेशवासियों को सताने लगी भीषण गर्मी और उमस
अजमेर 26.5 डिग्री,भीलवाड़ा 25.4 डिग्री,वनस्थली 26 डिग्री
अलवर 27.4 डिग्री,जयपुर 30.2 डिग्री,पिलानी 27.9 डिग्री
सीकर 25 डिग्री,कोटा 30.7 डिग्री,सवाईमाधोपुर 26 डिग्री
बूंदी 23.6 डिग्री,चित्तौड़गढ़ 26 डिग्री,डबोक 23.2 डिग्री
बाड़मेर 26.5 डिग्री,जैसलमेर 28.8 डिग्री,जोधपुर 28.2 डिग्री
फलौदी 30.4 डिग्री,बीकानेर 29.8 डिग्री,चूरू 26 डिग्री
गंगानगर 27.9 डिग्री,धौलपुर 29 डिग्री,नागौर 26.7 डिग्री
पाली में 30.1 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान


मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में इसी प्रकार का मौसम बना रहने की संभावना है. जहां प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहने के चलते दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं, 1 जुलाई के बाद बदला हुआ मौसम प्रदेशवासियों को फिर से गर्मी और उमस से राहत देता हुआ नजर आ सकता है.


यह भी पढ़ें- Rajasthan में Unlock-3 की Guidelines जारी, 28 जून से मिलेगी इन गतिविधियों में भी छूट