तलाक के 20 साल बाद पति-पत्नी में हुआ राजीनामा, जानिए पूरी कहानी
Advertisement

तलाक के 20 साल बाद पति-पत्नी में हुआ राजीनामा, जानिए पूरी कहानी

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित लोक अदालत अपने पीछे कई सुखद यादें भी छोड़ गई.

तलाक के 20 साल बाद पति-पत्नी में हुआ राजीनामा, जानिए पूरी कहानी

Jaipur: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित लोक अदालत अपने पीछे कई सुखद यादें भी छोड़ गई. वैसे तो लोक अदालत में दो लाख से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया गया, लेकिन इनमें कुछ मामले ऐसे भी निकले, जहां बरसों पुराने झगड़ों को छोड़कर पक्षकारों ने राजीनामा किया.

यह भी पढ़ें: रात 2 बजे तक दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन, फिर सामने आई ये शर्मनाक बात

ऐसा ही एक मामला हाइकोर्ट की लोक अदालत संख्या 2 में देखने को मिला. जहां तलाक के बीस साल बाद पक्षकार राजीनामा कर वापस एक साथ रहने की कसम खाकर खुशी-खुशी हाइकोर्ट से विदा हुए. मामले के अनुसार दंपति का वर्ष 1992 में विवाह हुआ था. वहीं दोनों के बीच छोटी-मोटी बात पर शुरू हुआ झगड़ तलाक तक पहुंच गया. फैमिली कोर्ट ने मामले में वर्ष 2002 में दोनों का विवाह विच्छेद कर तलाक की डिक्री भी जारी कर दी. वहीं इस आदेश को पत्नी ने हाइकोर्ट में चुनौती दी. हाइकोर्ट में भी मामला 2 दशक तक चला. आखिर में लोक अदालत में दोनों पक्षकारों को बैठाकर समझाइश की गई. इसके बाद दोनों ने राजीनामा कर लिया. इसी तरह मां और बेटे के बीच तीस साल से चला आ रहा संपत्ति का मामला भी आपसी राजीनामे से निपटाया गया.

Reporter: mahesh pareek

Trending news