Astrology : ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि ग्रह समय- समय पर राशि बदलते रहते हैं, जिसका सीधा असर सभी राशियों पर कम या ज्यादा पड़ता है. किसी राशि के लिए ये शुभ होगा तो किसी के लिए अशुभ. इस बार बुध ग्रह ने तुला राशि में प्रवेश कर लिया है जिससे बना अखंड साम्राज्य राजयोग इन तीन राशियों के सपने पूरे कर सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष 
वैवाहिक जीवन में मधुरता दिखेगी.
पार्टनरशिप के काम में सफलता मिलेगी.
निवेश के लिए समय अनुकूल है.
बिजनेस में मुनाफा होगा.
व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा.
परिवार और समाज में आपका मान सम्मान भी बढ़ सकता है.
कार्यक्षेत्र में भी कई मौके मिलेंगे. 


Chanakya Niti : पुरुषों की वो खूबियां जो स्त्री को करती है आकर्षित


मकर 


करियर और व्यापार में अच्छी सफलता मिल सकती है.
बेरोजगारों को नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है.
नौकरीपेशा लोगों की आमदनी बढ़ेगी.
पुराना कर्ज हो तो वो भी चुका सकते हैं.


कर्क 
आर्थिक रूप से शुभ समय आ चुका है.
भौतिक सुख और माता के स्थान में बुध का गोचर आपको ये दोनों सुख देगा.
पारिवारिक जीवन में  शांतिपूर्ण वातावरण रहेगा.
गाड़ी या प्रापर्टी खरीद का मन बना सकते हैं.  


Aaj ka Rashifal : तुला कह दें दिल की बात, मकर-कुंभ-मीन का हैप्पी डे आज