Alwar Accident News: रोडवेज बस और ट्रोला में भिड़ंत, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल
Advertisement

Alwar Accident News: रोडवेज बस और ट्रोला में भिड़ंत, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

अलवर जिले (Alwar News) के भिवाड़ी से अलवर जा रही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम और ट्रोला की आमने-सामने टक्कर हो गई. 

मत्स्य नगर आगार की बस भिवाड़ी से 60 सवारियां भरकर अलवर की तरफ जा रही थी.

Alwar: राजस्थान के अलवर जिले (Alwar News) के भिवाड़ी से अलवर जा रही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम और ट्रोला की आमने-सामने टक्कर हो गई. घायलों को टपूकड़ा सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को अलवर रैफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार शाम को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मत्स्य नगर आगार की बस भिवाड़ी से 60 सवारियां भरकर अलवर की तरफ जा रही थी. रास्ते में टपूकड़ा के गांधी चौक के पास बस और ट्रोला में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में बैठी एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई. 

दुर्घटना में घायल मुसाफिरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद टपूकड़ा पुलिस (Alwar Police) मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत टपूकड़ा सीएचसी में लाकर भर्ती करवाया गया. टपूकड़ा सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद विजय ने बताया कि घायल हुई चौदह सवारियों को सीएचसी में लाया गया था.

Report: Jugal Kishor Gandhi

यह भी पढ़ें: Rajasthan में जनवरी के पहले सप्ताह में सर्दी दिखाएगी कड़े तेवर, बारिश की भी संभावना

 

Trending news