Rajasthan Crime: राजस्थान के अलवर जिले में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कपड़े और मोबाइल की फर्जी बिक्री का जाल फैलाकर ठगों ने साइबर ठगी को धंधा बनाया. सस्ते ऑफर दिखाकर लोगों से लाखों की ठगी की.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के सदर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी असलम पुत्र मोहर खान निवासी बुआका और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है. सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गांव बुआका से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि आरोपी असलम इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कपड़ों के ठान और साड़ियों के सस्ते दामों में बिक्री के फर्जी विज्ञापन डालता था. वह डायरेक्ट फैक्ट्री से माल खरीदने और सस्ते में बेचने का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगता था. अब तक असलम करीब पचास हजार रुपये की ठगी कर चुका है. वहीं, उसका नाबालिग साथी नए मोबाइल सस्ते में बेचने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करता था. फिलहाल, पुलिस साइबर ठगी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
पढ़ें अलवर जिले की एक और अहम खबर
Alwar News: उद्योग नगर थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश पकड़ा
अलवर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने फर्जी चैचिस नं., नम्बर प्लेट, कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर ट्रांसपोर्ट के जरिए कंपनियों का लाखों का माल चोरी कर खुर्दबुर्द करने के 25000 रुपए के इनामी बदमाश नासिर मेव हीरवाडी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के गिरोह ने जनवरी 2025 में अडानी कम्पनी उद्योग नगर से सरसों के तेल से भरे ट्रक को भी खुर्द बुर्द किया था. आरोपी नासिर गाड़ियों पर फर्जी चैचिस नं. लगाकर उनके नकली कागजात बनाने का मास्टर माइन्ड है. जिसके तार महाराष्ट्र निवासी अन्तर्राज्यीय जालसाल जावेद से जुड़े हुए हैं.
उद्योग नगर थाना क्षेत्र पुलिस प्रभारी अजीत बड़सरा ने बताया कि गत 23 जनवरी 2025 को अडानी कम्पनी से तेल के पीपे भरकर हुगली (कोलकाता) को निकला ट्रक माल सहित गायब हो गया तथा ड्राइवर का कोई अता पता नहीं मिला, जिसका मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर नाकाबंदी की गई. उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अपनी गाड़ी को लेकर भागने लगा. पुलिस ने उसको रोकने के लिए कील लगा पट्टा भी लगाया. नाकाबंदी में कीले लगने से चार टायर फुटने के बाद भी 10 कि.मी. भगाकर ले गया, जिसका पीछा कर पकड़ा गया. पुलिस मामले में नासिर पुत्र सद्दीक खां निवासी हीरवाडी थाना फिरोजपुर झिरका सदर जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि अनुसंधान से एक गिरोह का पता लगा. जो नासिर के नेतृत्व में काम करता है तथा ट्रकों पर चैचिस नम्बर चेंज कर फर्जी कागजात बनाकर ट्रांसपोर्टरों के जरिए कंपनियों से महंगा माल भरकर खुर्दबुर्द करते हैं, जिसमें ड्राइवर के लाइसेंस से लेकर उसकी पहचान तक फर्जी रखी जाती है. पुलिस से बचने का पुख्ता प्लान तैयार किया जाता था तथा उपयोग में लिए गए मोबाईल नम्बर वारदात के लिए ही उपयोग किया जाता था. ट्रक का हुलिया फिर से चेंज कर दूसरी वारदात में काम लिया जाता है या अन्तर्राज्यीय तस्कर जावेद को दे दिया जाता है. आरोपियों के ग्रुप द्वारा लोकल में फर्जी चेसिस नम्बर व इंजन नम्बर व नम्बर प्लेट लगाकर गाडिया खुर्द बुर्द करने के अलावा असम, नागालैंड साइड से गाड़ियों की एनओसी लेकर उन्हें राजस्थान में रजिस्टर्ड करवाया जाता है तथा यहां की गाड़ियों पर उपरोक्त चेसिस व इंजन नम्बर व नम्बर प्लेट लगाकर लोन उठाया जाता है, जिसको फर्जी तरीके से असल की तरह चलाया जाता है या चोरी की झूठी रिपोर्ट कराकर इन गाड़ियों को कटवा दिया जाता है. पुलिस ने इस पर 25 हजार की इनाम घोषित की थी.
उन्होंने बताया कि इसमें शामिल अन्य सदस्यों में नाजिर निवासी पाटखोरी जो जयपुर आरटीओ में दलाली का काम करता है व विक्रम गुर्जर जयपुर शाहपुरा, रफी अडबर व जावेद महाराष्ट्र वाला शामिल है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हुंडई अल्काजार गाड़ी , घटना में प्रयुक्त चैचिस नम्बर चेंज किया हुआ ट्रक, फर्जी आए.सी., 259 सरसों तेल की पेटी (पूर्व में बरामद) की है .पुलिस ने बताया कि आरोपी नासिर के विरूद्ध राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan Newsऔर पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!