Alwar News: महुआ से अलवर आ रही राजस्थान रोडवेज को लोगों ने रोका और बस के ड्राइवर और सवारियों से मारपीट की. साथ ही बस में तोड़फोड़ भी की.
Trending Photos
Alwar News: दौसा जिले के महुआ से अलवर आ रही राजस्थान रोडवेज की अलवर डिपो की बस को मालाखेड़ा में कुछ लोगों ने रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट की. इसके अलावा गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी.
इसके अलावा चालक के दाएं हाथ में चोट लगी है. बीच बचाव करने आई महिला के साथ भी मारपीट की गई. एक महिला डोरोली से रोडवेज बस में बैठी, जहां उसने बचाने का प्रयास किया तो उसके हाथ मैं भी चोट लगी है. कंडक्टर साइड का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है.
ड्राइवर साइड में भी पत्थरों से देने पर रोडवेज बस की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. इसको लेकर मालाखेड़ा थाने पर निगम की बस पहुंची है, जिसमें ड्राइवर कंडक्टर और सवारियां मौजूद रही. जहां करीब आधा घंटे से अधिक सभी सवारी परेशान रही. महुआ से बैठे हुए अशोक कुमार ने बताया कि रोडवेज बस के चालक परिचालक की गलती नहीं थी और कुछ लोगों ने पत्थर फेक और जबरदस्ती मारपीट की है.
वहीं, जहां महिलाओं को इस गर्मी में काफी देर परेशानी भी उठानी पड़ी है. मालाखेड़ा थाने में इस बाबत चालक परिचालक की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. मालाखेड़ा के पास ही कुछ लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की है. कुछ सवारी के भी चोट लगी है. इसको लेकर मालाखेड़ा पुलिस में निगम की बस के पहुंचने पर मौके पर मारपीट करने वाले युवकों को थाने पर बिठाया गया है.
बस के चालक मलखान सिंह ने बताया कि उसके साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. जब बस लक्ष्मणगढ़ बाइपास पर पहुंची तो 50 से अधिक ग्रामीण बस के आगे आगे आ गए और रोक कर चालक परिचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!