Alwar Rape Case: सतीश पूनिया ने CM के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- सरकार ने इस मामले में लिया यू टर्न
Advertisement

Alwar Rape Case: सतीश पूनिया ने CM के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- सरकार ने इस मामले में लिया यू टर्न

भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री (CM Gehlot On Alwar Rape Case) का इस मामले में बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम के बयान से लगता है कि सरकार ने इस मामले में यू टर्न ले लिया. इधर कोरोनाकाल में भाजपा के प्रदर्शनों को लेकर पूनिया ने कहा कि हमने जनआक्रोश रैली स्थगित कर दी, लेकिन तात्कालीन परिस्थितियों में प्रदर्शन करना आवश्यक भी है. 

सतीश पूनिया

Jaipur: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia On Ashok Gehlot) ने अलवर मूक बधिर बालिका दरिंदगी मामले को लेकर दिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री (CM Gehlot On Alwar Rape Case) का इस मामले में बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम के बयान से लगता है कि सरकार ने इस मामले में यू टर्न ले लिया. इधर कोरोनाकाल में भाजपा के प्रदर्शनों को लेकर पूनिया ने कहा कि हमने जनआक्रोश रैली स्थगित कर दी, लेकिन तात्कालीन परिस्थितियों में प्रदर्शन करना आवश्यक भी है. 

उन्होंने अलवर पीड़िता को इंसाफ की मांग को लेकर भाजपा की ओर से कल और परसो सारे मंडल सुविधानुसार विरोध प्रदर्शन करेंगे. कार्यकर्ताओं को मास्क लगाने के साथ, सौ संख्या के सीमित दायरे में कोरोना प्रोटोकॅाल के साथ प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है. कार्यकर्ता पूरी पालना के साथ प्रदर्शन करेंगे और सरकार को जगाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- सोने के जैसा साबित हुआ किसान के लिए सफेद कपास, व्यापारियों के भी हुए बल्ले बल्ले

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से पूर्व राज्यों के भाजपा प्रदेशाध्यक्षों और पार्टी के आर्थिक विशेषज्ञों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. राजस्थान से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ सुनील भार्गव, रोहित रुआवटिया और श्याम एस अग्रवाल भी वीसी से जुड़े. पूनिया ने कहा कि वित्तमंत्री की अभिनव पहल है. हमसे सुझाव लिए गए, लिखित में भी पार्टी के पास सुझाव आ रहे हैं, जिन्हें केंद्रीय मंत्री को भेजा जाएगा. सभी वर्गों से सम्बंधित सुझाव दिए गए.

इधर भाजपा के कुछ जिलों के कामकाज को लेकर नाराजगी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जिलों से नाराज नहीं हैं, लेकिन पार्टी के काम को गति देने के लिए बदलाव किए जाते हैं. हालांकि फिलहाल किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा रहा है. जब भी पार्टी के जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे तब मीडिया को सूचना दी जाएगी.

Trending news