लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करेगी Anti Covid Team, जानिए कैसे करेंगी काम
Advertisement

लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करेगी Anti Covid Team, जानिए कैसे करेंगी काम

बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहने के लिए एंटी कोविड टीमें (Anti Covid Team) शहर के अलग अलग हिस्सों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम रही हैं. 

एनसीसी और एनएसएस छात्र और स्कूली स्टॉफ ने लोगों से समझाइश की गई कि वे मास्क लगाएं.

Jaipur : बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहने के लिए एंटी कोविड टीमें (Anti Covid Team) शहर के अलग अलग हिस्सों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम रही हैं. जयपुर नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में भी एंटी कोविड टीम ने बरकत नगर सहित अन्य जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक किया.

यह भी पढ़ें-Rajasthan में 'मसीहा' बनीं बड़ी कंपनियां, मेडिकल उपयोग के लिए खोल दिए Oxygen स्टोरेज

एनसीसी और एनएसएस छात्र और स्कूली स्टॉफ ने लोगों से समझाइश की गई कि वे मास्क लगाएं. दो गज दूरी का पालन करें. ग्रेटर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त बृजेश चंदोलिया ने बताया कि लोग समझाइश के बाद भी मास्क नहीं लगा रहे हैं.

कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं की जा रही है. कर्फ्यू (Curfew) के बावजूद लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं. लापरवाही के कारण लगातार केसों की संख्या बढती जा रही है.

यह भी पढ़ें-Covid 19 : Rajasthan में Oxygen की कमी, Jaipur में रोजाना 2000 सिलेंडर की जरूरत

Trending news