राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के लिए आवेदन शुरू, करें अप्लाई
Advertisement

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के लिए आवेदन शुरू, करें अप्लाई

विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस योजना में अब सरकारी खर्च पर विदेशों के 150 विश्वविद्यालयों संस्थानों में विद्यार्थी किसी भी विषय कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं.

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के लिए आवेदन शुरू, करें अप्लाई

Jaipur: राजस्थान की गहलोत सरकार ने प्रदेश के युवाओं उच्च सुरक्षा के लिए विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन के लिए शुरू की स्कॉलरशिप योजना के आवेदन शुरू हो गए हैं. छात्र-छात्राएं 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि युवा राज्य सरकार की नीतियों का केन्द्र बिन्दु है. हमारा प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं को बेहतरीन कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!

विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस योजना में अब सरकारी खर्च पर विदेशों के 150 विश्वविद्यालयों संस्थानों में विद्यार्थी किसी भी विषय कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं.

इस वर्ष 200 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा जिसमें 30% सीट छात्राओं के लिए आरक्षित है. योजना में आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो अनिवार्य है. इसमें 8 लाख रूपये से कम पारिवारिक आय वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. www.hte.rajasthan.gov.in पर योजना के बारे में अधिक जनजाति मिल सकती है.

यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news