Jaipur: दो दिवसीय दौरे पर जयपुर आए प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने मंगलवार देर रात तक मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों और जिलाध्यक्षों के मसले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ लंबी मंत्रणा की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुल सकता है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई महीने में ही मंत्रिमंडल विस्तार संभव है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मंगलवार रात मुख्यमंत्री आवास पर अजय माकन 3 घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहे. माकन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ ही डिनर किया. करीब 8 घंटे तक माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश सचिव तरुण कुमार के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते रहे.


इस बैठक में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति राजस्थान के सियासी हालात कांग्रेस के केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान और नेताओं की बयानबाजी के मसले पर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश सचिव मुख्यमंत्री आवास से रवाना हो गए. 


अजय माकन ने इसके बाद 45 मिनट तक सीएम के साथ अलग से बैठक की. माना जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई है. अजय माकन ने मुख्यमंत्री के साथ पार्टी आलाकमान की ओर से दिए गए फार्मूले को लेकर डिस्कशन किया है. 


अजय माकन ने मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में पायलट खेमे के विधायकों और नेताओं बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों और निर्दलीय विधायकों को दी जाने वाली भूमिका को लेकर सीएम के साथ चर्चा की. हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ही करना है. 


दूसरी ओर प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज सुबह 10 बजे एयरपोर्ट के पास स्थित एक होटल में अशोक गहलोत गुट के विधायकों के साथ ही सचिन पायलट गुट के विधायकों से भी अलग-अलग मुलाकात करेंगे. बताया जाता है कि पायलट कैंप के विधायकों ने इसके लिए अजय माकन (Ajay Maken) से समय भी मांगा हुआ है. इसके अलावा बसपा से कांग्रेस में आए छह विधायकों और निर्दलीय विधायक भी प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात करके प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार की मांग कर सकते हैं.


प्रदेश प्रभारी अजय माकन दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने मंगलवार शाम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महंगाई के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों और आउटरीच कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ली थी.