Astro Tips : पुराने जमाने से ही नमक को बुरी नजर से बचाव और आर्थिक तंगी से बचाव के लिए प्रयोग किया जाता रहा है. नमक ना सिर्फ घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर देता है. बल्कि राहु केतु के बुरे प्रभाव भी समाप्त करता है. लेकिन नमक से जुड़ी कोई भी क्रिया करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. ये ना सिर्फ आपके आस पास मौजूद नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है बल्कि अशुभ ग्रहों के प्रभाव को भी कम कर देता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें : Astrology : 15 दिसंबर 2024 को सूर्यदेव , तीन राशियों को देंगे किस्मत की चाबी
 


 


प्रमोशन
नमक को हाथ में लेकर 7 बार सिर के ऊपर से घुमाएं और फिर घर से बाहर फेंक दें. इससे प्रमोशन के चांस बनेंगे और बिजनेस में भी फायदा दिखेगा. ये उपाय 7 दिन लगातार करें.



अटका धन मिलेगा
एक कांच के गिलास में नमक और पानी को मिलाए. फिर इस ग्लास को नार्थ ईस्ट दिशा में रखें और यहां रेड बल्ब जला दें. पानी सूखने पर दुबारा पानी भर दिया करें. एक महीने तक रोजाना ऐसा करने पर आपको धनलाभ होगा साथ ही कहीं फंसा धन भी मिल जाएगा. 


नमक और लौंग
घर में कलह से परेशान हैं तो नमक को कांच की बोतल में रखें और उसमें 4-5 लौंग डाल दें.  ऐसा करने से घर की नकारात्मकता भाग जाएगी और सुख शांति का वास होगा. याद रहें नमक को कांच की बोतल में ही रखें स्टील या लोहे में नहीं.


कांच और नमक


धन प्रवाह के लिए
अगर घर में धन रुक नहीं रहा है तो शनिवार और मंगलवार के दिन नमक के पानी का पोंछा लगाना चाहिए. लेकिन अगर समस्या ज्यादा है तो रोजाना नमक के पानी का पोछा लगा सकते हैं. ऐसा करने पर घर में लक्ष्मी का प्रवेश होगा और नेगेटिव एनर्जी का नाश होगा.



नमक के पानी से नहाएं
आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए रोजाना नमक के पानी से नहाना चाहिए. इससे आपकी नेगेटिव एनर्जी निकल जाती है. करियर में उछाल आता है. नहाने के पानी सिर्फ एक सूप नमक ही काफी है.



व्यापार समस्या का निपटारा
अगर बिजनेस में लगातार नुकसान हो रहा है तो फिर नमक की डलिया लें और लाल कपड़े में बांधकर ऑफिस या दुकान के मेन गेट पर टांग दें. ये ट्रिक आप सप्ताह के किसी भी दिन कर सकते हैं.
उपाय के तुंरत बाद आपको बदलाव दिख सकता है.


मेष राशिफल 2025 कर्क राशिफल 2025
वृषभ राशिफल 2025 धनु राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025 तुला राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025 मकर राशिफल 2025
कन्या राशिफल 2025 कुंभ राशिफल 2025
वृश्चिक राशिफल 2025 मीन राशिफल 2025
 

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )