शनिदेव के कृपा से 2025 में इन राशियों पर बरसेगा धन, मान सम्मान भी होगा खूब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2557896

शनिदेव के कृपा से 2025 में इन राशियों पर बरसेगा धन, मान सम्मान भी होगा खूब

Astrology : वैदिक ज्योतिष में सबसे क्रूर ग्रह माने जाने वाले शनिदेव जब मीन राशि में गोचर करेंगे तो चार राशियों के वारे न्यारे हो जाएंगे. ये समय चार राशियों के जीवन में बड़े बदलाव का होगा. इन राशियों के जातकों को भाग्य का साथ मिलने के साथ ही सफलता का आनंद भी प्राप्त होगा. शनिदेव आपको प्रचूर मात्रा में धनलाभ भी कराएंगे और समाज में मान सम्मान की भी प्राप्ति होगी.

astrology

Astrology : वैदिक ज्योतिष में सबसे क्रूर ग्रह माने जाने वाले शनिदेव जब मीन राशि में गोचर करेंगे तो चार राशियों के वारे न्यारे हो जाएंगे. ये समय चार राशियों के जीवन में बड़े बदलाव का होगा. इन राशियों के जातकों को भाग्य का साथ मिलने के साथ ही सफलता का आनंद भी प्राप्त होगा. शनिदेव आपको प्रचूर मात्रा में धनलाभ भी कराएंगे और समाज में मान सम्मान की भी प्राप्ति होगी.

इन चार राशियों को लंबे समय से मिल रहे कष्टों का अंत होगा और किस्मत भी सोने सी चमकने लगेगी. वैदिक गणना की बात करें तो 29 मार्च 2025 को शनि ग्रह मीन राशि में आ जाएंगे और 2 जून 2027 तक यहीं रहेंगे. 

वृश्चिक
शनिदेव की कृपा से आपका प्रमोशन पक्का है.
पुरानी आकांशाओं की पूर्ति होगी और मन खुश रहेगा.
नौकरी या व्यापार में खूब तरक्की होगी .
परिवार में खुशियां दस्तक देंगी.

मकर 

लंबे वक्त के बाद साल 2025 आपके लिए खुशियां लेकर आएगा, क्याोंकि आपकी साढ़ेसाती खत्म होगी. 
अटके कामों में रफ्तार खुद ब खुद आ जाएगी और आप भाग्यशाली बन जाएंगे.
समाज में मान सम्मान बढ़ेगा और अपार धनलाभ भी मिलेगा .
बिजनेस करने वालों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं होगा.

 

तुला
शनिदेव आपके ऊपर कृपा बरसाने साल 2025 में आ रहे हैं. 
आपको धनलाभ के साथ ही सफलता भी प्रचूर मिलेगी.
नौकरी करने वालों को प्रमोशन का सुख मिलेगा 
सेहत अच्छी रहेगी और परिवार में समृद्धि बनी रहेगी

सिंह
साल 2025 आपके लिए सुख सुविधाओं के विस्तार का होगा और धनलाभ भी खूब होगा.
आर्थिक स्थिति में सुधार होने से आपके परिवार में खुशहाली आएगी.
नौकरी करते हैं तो अचानक प्रमोशन का आनंद लेने के लिए तैयार रहें.
बिजनेस के विस्तार के लिए भी ये समय उपयुक्त रहेगा.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

Trending news