Astrology : वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह को मान सम्मान पद और प्रतिष्ठा से जोड़ा गया है. गुरु ग्रह एक साल बाद ही राशि परिवर्तित करते हैं. जिसका प्रभाव पूरे एक साल तक जातक के जीवन पर रहता है. वृषभ राशि में इस समय गुरु हैं जो कि अक्टूबर 2024 में इसी राशि में वक्री होने वाले हैं. गुरु वक्री अवस्था में तुला समेत जिन राशियों को भाग्य की चाबी देने आ रहे हैं, वो इस प्रकार है.
Trending Photos
Astrology : वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह को मान सम्मान पद और प्रतिष्ठा से जोड़ा गया है. गुरु ग्रह एक साल बाद ही राशि परिवर्तित करते हैं. जिसका प्रभाव पूरे एक साल तक जातक के जीवन पर रहता है. वृषभ राशि में इस समय गुरु हैं जो कि अक्टूबर 2024 में इसी राशि में वक्री होने वाले हैं. गुरु वक्री अवस्था में तुला समेत जिन राशियों को भाग्य की चाबी देने आ रहे हैं, वो इस प्रकार है.
तुला
आपके रुके कामों में गति आने से आप खूब तरक्की करेंगे और जीवन की सारी परेशानियों का समाधान हो जाएगा. नया बिजनेस खूब मुनाफा देगा और आर्थिक उन्नति से भौतिक सुख सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे. शेयर मार्केट में विशेषज्ञ की सलाह के बाद किया निवेश भी फायदा दे सकता है. आपके बैंक बैलेंस में भी इजाफा होगा.
सिंह
अगर नौकरी बदलने का विचार मन में हैं, तो ये समय उत्तम रहेगा. अच्छी और पद प्रतिष्ठा दोनों मिल सकती है. आपके काम से आपके बॉस आपसे खुश होंगे. करियर के लिए कुछ यात्राएं करनी पड़ेंगी जो और फायदा देंगी. संतान गुड न्यूज देगी. परिवार में खुशहाली रहेगी और मन भी खुश रहेगा.
मेष
भाग्य आपके साथ खड़ा रहेगा और अचानक धन की प्राप्ति होने से आपका मन भी खुश रहेगा. प्रमोशन के चांस हैं और सैलरी भी बढ़ेगी. कोई नई डील हाथ लग सकती है. आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी और विदेश से भी आय आपको हो सकती है. सेहत भी अच्छी रहेगी. आपकी नयी नौकरी भी लग सकती है.
आपको बता दें गुरु ग्रह 9 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजकर 1 मिनट से लेकर 4 फरवरी 2025 तक वक्री अवस्था में वृषभ राशि में रहने वाले हैं. ऐसे में इन 4 महीनों में तुला, मेष और सिंह राशियों के जातको को खूब फायदा होगा.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है