बाबा रामदेव एलोपैथी विवाद: विरोध में उतरे अजमेर के डॉक्टर्स, केंद्र से की ये मांग
Advertisement

बाबा रामदेव एलोपैथी विवाद: विरोध में उतरे अजमेर के डॉक्टर्स, केंद्र से की ये मांग

बाबा रामदेव के एलोपैथी पर दिए बयान का मामला सुलझने के बजाय उलझता ही जा रहा है.

फाइल फोटो

Ajmer : बाबा रामदेव के एलोपैथी पर दिए बयान का मामला सुलझने के बजाय उलझता ही जा रहा है. इस बयान के विरोध में आज अजमेर के डॉक्टर्स भी उतर गये हैं और केंद्र सरकार से मांग की गयी है कि बाबा रामदेव की कोरोना महामारी एक्ट के तहत गिरफ्तारी की जाए.

ये भी पढ़ें-Launch होगा आयकर विभाग का नया पोर्टल, 7 जून को नए फीचर्स के साथ होगी Launching

बाबा रामदेव के बयान (Baba Ramdev Allopathy controversy) को मरीजों की सेवा करते हुए कोरोना महामारी का शिकार हुए चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों की शहादत का अपमान करार देते हुए जेएलएन अस्पताल के सभी चिकित्सा व नर्सिंग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध किया. 

अजमेर जेएलएन अस्पताल के चिकित्सा कर्मचारियों (Ajmer Doctors) ने चेतावनी दी है कि यदि केंद्र सरकार द्वारा बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी नहीं की गयी तो इस आन्दोलन को तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए ज्यादा बिजली कनेक्शन जारी करेंगे: गहलोत

Trending news