Bansur News: कोटपूतली रोड स्थित बुटेरी टोल टैक्स के पास खाद-बीज की दुकान पर बैठे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
Trending Photos
Bansur News: कोटपूतली रोड स्थित बुटेरी टोल टैक्स के पास फायरिंग की घटना सामने आई है. खाद-बीज की दुकान पर बैठे युवक को बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने गोली मार दी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
घायल युवक को कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल मे भर्ती करवाया गया, जहां से चिकत्सकों ने गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया.
बानसूर SHO सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि मौजी की ढाणी निवासी घनश्याम उर्फ घन्या गुर्जर टोल टैक्स के पास स्थित खाद बीज की दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान वहां पहुंचे बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी.
फायरिंग में घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल कोटपूतली जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया.
थाना अधिकारी ने बताया कि घनश्याम बानसूर थाने का हिस्ट्रीसीटर था, जिसके पहले के साथियों ने घटना को अंजाम दिया है. इनकी पहले से रंजिश चली आ रही थी, जिसके चलते वारदात घटित हुई है.
इधर पुलिस ने घटना के बाद जिले सहित आसपास के थाना क्षेत्रो मे नाकबंदी करवाई दी गई और अलग अलग टीम नियुक्त कर पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है लेकिन अभी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है.
पढ़िए क्राइम की एक और खबर
Kota News: राजस्थान के कोटा शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. अब गुमानपुरा थाना क्षेत्र में फल-सब्जी मंडी में चोरी की घटना सामने आई है. अज्ञात बदमाश दिन-दहाड़े दुकान के बाहर खड़ी बाइक को चोरी करके ले गया. चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है.
फुटेज में अज्ञात बदमाश बाइक चोरी कर ले जाता हुआ नजर आया है. व्यापारी अजय ने बताया कि सब्जी मंडी गेट नंबर 1 पर उनकी दुकान है. दुकान के सामने मुनीम अमन की बाइक खड़ी थी. दोपहर 1 बजे के आसपास अज्ञात बदमाश मंडी में आया. वो आधे घंटे तक इधर-उधर घूमकर रेकी करता रहा.
फिर मस्जिद की साइड से मुंह पर कपड़ा बांधकर आया. दुकान के सामने खड़ी बाइक पर बैठ गया. बाइक का साइड लॉक लगा हुआ था. उसने बाइक को खींच कर एक साइड में किया. फिर मास्टर चाबी से लॉक तोड़ा और बाइक चोरी करके को रफूचक्कर हो गया. चोरी की शिकायत थाने में दी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!