शुक्रवार को 11 बजे राजकीय बहुउद्वेशीय छात्रावास, सेन्ट्रल जेल के सामने बारां पर माडा योजनान्तर्गत 94 छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया जाएगा.
Trending Photos
Baran: राज्य के खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) 27 अगस्त को बारां (Baran News) जिले में 94 छात्राओं को स्कूटी वितरण के साथ 18.33 करोड़ रूपये के 10 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan में 1 करोड़ से अधिक लोग वैक्सीनेट, चिकित्सा मंत्री ने दी स्वास्थ्य कार्मिकों को बधाई
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, अध्यक्षता पानाचंद मेघवाल (Panachand Meghwal) विधायक बारां-अटरू और अति विशिष्ट अतिथि निर्मला सहरिया (Nirmala Sahariya) विधायक किशनगंज रहेगी.
शुक्रवार को 11 बजे राजकीय बहुउद्वेशीय छात्रावास, सेन्ट्रल जेल के सामने बारां पर माडा योजनान्तर्गत 94 छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया जाएगा. इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र (Rajiv Gandhi Service Center) के सामने स्टेशन बिजोरा पर सम्पर्क सड़क ग्राम खजूरनाखुर्द से टारड़ा बिजोरा तक डामर सड़क का निर्माण कार्य, बटावदी बिजोरा सम्पर्क सड़क से छप्पन जी महाराज तक डामर सड़क का निर्माण कार्य और सामुदायिक भवन निर्माण चैथमाता के पास, बिजोरा का शिलान्यास किया जाएगा.
दोपहर 2.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोरखण्डकला के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम देवपुरा से थामली सड़क का निर्माण कार्य, ग्राम पचेलकलां से देवपुरा सड़क का निर्माण कार्य, ग्राम डाबरी काकाजी से टारड़ी खेड़ा सड़क का निर्माण कार्य, सम्पर्क सड़क सोरखण्डखुर्द से नहर की पुलिया तक मिसिंग लिंग डामर सड़क का निर्माण कार्य. वहीं, दोपहर 3.30 बजे चैथमाता मंदिर परिसर सीमली में सम्पर्क सड़क ग्राम सांकली से सोकन्दा डामर सड़क का निर्माण कार्य और सामुदायिक भवन निर्माण चैथमाता के पास ग्राम सीमली का शिलान्यास किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Roadways को लेकर गंभीर हुए मंत्री Khachariyawas, की अधिकारियों के साथ बैठक
इसी प्रकार सांय 4.30 बजे बिसोती माता मंदिर प्रांगण बडगांव में ग्राम बडगांव से पचेलकलां सड़क का निर्माण कार्य और बिसोती माताजी की चार दीवारी और सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा.