Bassi, Jaipur News: पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत खतैपुरा के पंचायत मुख्यालय के पास किसान मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक क्षेत्रीय प्रमुख अलवर क्षेत्र राजेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक कृषि रामलाल मीणा, विशिष्ट अतिथि सहायक विकास अधिकारी शंकरलाल मीणा, दनाऊ कलां सरपंच जगदीश बैरवा रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट हनुमान बाषनवाल ने की. सहायक महाप्रबंधक शर्मा ने बताया कि आधुनिक समय में किसानों को कृषि में परंपरागत कृषि को छोड़कर नवाचार अपनाने चाहिए, जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सके. शर्मा ने किसानों को कृषि ऋणों, केसीसी की जानकारी दी. 


यह भी पढे़ं- गर्लफ्रेंड के न नहाने से दुखी हुआ बॉयफ्रेंड, बोला- बदबू आती है, 2-2 हफ्तों तक नहीं नहाती


किसान केसीसी के माध्यम से कैसे बैंक लोन लेकर अपनी आजीविका चला सकता है. नये आधुनिक यंत्रों के माध्यम से कृषि के काम को आसानी से कर अच्छी फसल तैयार कर किसान मुनाफा काम सकता है. आधुनिक युग मे किसान के लिये आधुनिक यंत्र काफी कारगर साबित हो रही है. 


अतिरिक्त निदेशक कृषि रामलाल मीणा ने क्षेत्र के किसानों द्वारा की जा रही आधुनिक कृषि की जानकारी दी. साथ ही बताया बहुत से किसान भाई आज अधुनिकता से कार्य कर रहे हैं. ऐसे किसान से सभी अन्य किसान भाइयों को सीखने की आवश्यकता है. एडवोकेट हनुमान बाषनवाल ने बैंकिंग अधिकारियों से खतैपुरा में बैंक शाखा खुलवाने की मांग की. अतिथियों ने लाभार्थियों को कृषि (केसीसी, व अन्य कृषि ऋण) के अंतर्गत स्वीकृत की गई राशि के चेक वितरित किए गए. किसान मेले में मृदा परीक्षण, पशुपालन एवं उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी तथा किसानों के स्वास्थ्य जांच की गई.


यह भी पढ़ें- पति की हत्या कर आशिक संग रंगरलियां मना रही थी बहू, ससुर ने ऐसे किया भंडाफोड़


किसान मेले में 3.75 करोड़ रुपये के नवीन कृषि ऋण स्वीकृत किए गए. वहीं 1.68 करोड़ रुपये के कृषि ऋण वितरित किए गए. इस दौरान बस्सी शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, विकास मीणा, रजत मीणा, शंकर लाल मीणा, धरमसिंह मीणा, ताराचंद शर्मा, रतन सिंह, गंगा सहाय बालोत, मुकेश मीणा समेत अन्य मौजूद रहे.


Reporter- Amit Yadav