ACB की बड़ी कार्रवाई, BIO फ्यूल प्राधिकरण के CEO को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इतने की थी मांग
Advertisement

ACB की बड़ी कार्रवाई, BIO फ्यूल प्राधिकरण के CEO को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इतने की थी मांग

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुये सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बॉयो फ्यूल प्राधिकरण, राजस्थान, जयपुर और देवेश शर्मा संविदाकर्मी को परिवादी से 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

 

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी.

Jaipur: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुये सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बॉयो फ्यूल प्राधिकरण, राजस्थान, जयपुर और देवेश शर्मा संविदाकर्मी को परिवादी से 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके बॉयो फ्यूल के व्यापार को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बॉयो फ्यूल प्राधिकरण, राजस्थान, जयपुर द्वारा 15 लाख रुपये मासिक बंधी के रूप में तथा लाईसेंस नवीनीकरण के लिए 5 लाख रुपये, कुल 20 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने ACB कोर्ट को कहा कि इस मामले पर दस दिन में करे फैसला

जिस पर एसीबी टीम द्वारा सत्यापन किया गया और फिर गुरुवार को योजना भवन स्थित बॉयो फ्यूल प्राधिकरण के कार्यालय में ट्रेप कार्यवाही करते सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बॉयो फ्यूल प्राधिकरण, राजस्थान, जयपुर व देवेश शर्मा संविदाकर्मी को परिवादी से 5 लाख रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपी के जयपुर शहर स्थित चार विभिन्न परिसरों निवास स्थान, फार्म हाउस एवं अपार्टमेंट में तलाशी जारी है.

Trending news