प्लेन में सीट के नीचे मिला 75 लाख का सोना, छिपाकर ला रहे थे डेढ़ किलो के बिस्किट
Advertisement

प्लेन में सीट के नीचे मिला 75 लाख का सोना, छिपाकर ला रहे थे डेढ़ किलो के बिस्किट

आज जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर सोना तस्करी का बड़ा मामला सामने आया.

तस्करी का डेढ़ किलो सोना पकड़ा गया

Jaipur: जयपुर एयरपोर्ट इंटरनेशनल स्मग्लर्स (International Smugglers) की निगाहों में है. खासकर खाड़ी देशों में काम के लिए जाने वाले मजदूरों के जरिए सोना तस्करी (Gold Smuggling) को अंजाम दिया जा रहा है. आज जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर सोना तस्करी का बड़ा मामला सामने आया.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: तापमान में जबरदस्त गिरावट, जानें अपने जिलों का हाल

सउदी अरब (Saudi Arabia) से यात्री से 75 लाख रुपये मूल्य का डेढ़ किलो सोना बरामद किया गया. सोने की दो ईंट के रूप में यात्री सोना लाया था. संदिग्ध लगने पर यात्री के सामान की जांच की गई, जिसमें यह सोना बरामद हुआ. अवैध तरीके से लाए गोल्ड के बारे में यात्री की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं दिए जाने पर यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. विमान में सीट के नीचे छिपाकर हो रही थी तस्करी

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: टी-20 मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड क्रिेकेट टीम पहुंची जयपुर, जानिए कितने रुपये तक की टिकट उपलब्ध

कस्टम उपायुक्त बीबी अटल और कस्टम अधिकारी (Customs Officer) तस्कर से पूछताछ कर रहे है. एयरलाइंस कंपनी के चार कार्मिकों से भी कस्टम विभाग ने पूछताछ की. कस्टम अधिकारियों को मिले इनपुट के बाद घरेलू स्तर पर सोना मंगवाने वालों पर भी दबिश दी जाएगी. 

Trending news